मोटी बाजू को कहें बाय, वियर करें Sonakshi Sinha के 6 Blouse
Other Lifestyle Jun 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
डीप नेक प्लेन रेड ब्लाउज
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक प्लेन रेड ब्लाउज कैरी किया है। ऐसा ब्लाउज आप बोल्ड लुक के लिए वियर कर सकती हैं। साथ में शीयर श्रग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क बेल्टेड ब्लाउज
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ आप ऐसा एंब्रायडरी वर्क बेल्टेड ब्लाउज कैरी कर सकती है। साथ में चांदबाली और स्टेमेंट रिंग पेयर करना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
चैक्ड स्वीटहार्ट फुलस्लीव ब्लाउज
गर्मियों में लाइट फैब्रिक के साथ ऐसे ब्लाउज डिमांड में रहते हैं। आप कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में Checkered Saree के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ऐसा फुलस्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी जरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज
हैवी जरी वर्क के साथ वी-नेकलाइन ब्लाउज को आप लहंगे के साथ ही साड़ी संग भी पेयर कर सकती हैं। साथ में चांदबाली पहनकर, लुक को इनहेंस करें।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज
बनारसी साड़ी के साथ आप बोल्ड लुक के लिए ऐसा राउंड नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स, नेकलेस और हैवी कंगन पहनें। इसके साथ गजरा संग बन हेयरस्टाइल बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह की सेसी हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में मोटे बाजु छुपाने के लिए Cape पहनकर लुक पूरा करें। इसके साथ कर्ल हेयर बनाएं।