Hindi

मोटी बाजू को कहें बाय, वियर करें Sonakshi Sinha के 6 Blouse

Hindi

डीप नेक प्लेन रेड ब्लाउज

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक प्लेन रेड ब्लाउज कैरी किया है। ऐसा ब्लाउज आप बोल्ड लुक के लिए वियर कर सकती हैं। साथ में शीयर श्रग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क बेल्टेड ब्लाउज

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ आप ऐसा एंब्रायडरी वर्क बेल्टेड ब्लाउज कैरी कर सकती है। साथ में चांदबाली और स्टेमेंट रिंग पेयर करना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

चैक्ड स्वीटहार्ट फुलस्लीव ब्लाउज

गर्मियों में लाइट फैब्रिक के साथ ऐसे ब्लाउज डिमांड में रहते हैं। आप कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में Checkered Saree के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ऐसा फुलस्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी जरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

हैवी जरी वर्क के साथ वी-नेकलाइन ब्लाउज को आप लहंगे के साथ ही साड़ी संग भी पेयर कर सकती हैं। साथ में चांदबाली पहनकर, लुक को इनहेंस करें।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ आप बोल्ड लुक के लिए ऐसा राउंड नेक प्लेन सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स, नेकलेस और हैवी कंगन पहनें। इसके साथ गजरा संग बन हेयरस्टाइल बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह की सेसी हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में मोटे बाजु छुपाने के लिए Cape पहनकर लुक पूरा करें। इसके साथ कर्ल हेयर बनाएं।

Image credits: INSTAGRAM

Professional मैमसाहब लगें आप, ऑफिस में 7 स्टाइल से पहनें ब्लेजर साड़ी

Eid ul Adha पर पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 7 Suit Set, लगें नवाबी महबूबा

तरीफों के बंध जाएंगे पुल! सिंपल से लेकर हैवी साड़ी में जमेंगे हॉल्टर नेक ब्लाउज

ताजे गुलाब सी दिखेंगी खिली-खिली! गर्मी में सज जाएं 500 की कॉटन साड़ी से