Hindi

Curry Leaf Plant चाहिए झाड़ जैसा? बरसात में बस ये 2 चीज़ें करें!

Hindi

स्टेप 1: बीज या पौधा चुनें

  • अगर आप बीज से उगाना चाहते हैं, तो पके हुए काले करी पत्ते के बीज लें।
  • पौधे से करना हो तो 1 साल पुराना हेल्दी पौधा लें जो कम से कम 6-8 इंच का हो।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 2: मिट्टी तैयार करें

  • करी पत्ता को ढीली, ड्रेनेज वाली और जैविक खाद मिली मिट्टी पसंद होती है।
  • मिट्टी में 50% गार्डन सॉयल, 30% गोबर खाद और 20% रेत मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 3: बीज बोना या पौधा लगाना

  • बीज को 1 इंच गहराई में बोएं और हल्की मिट्टी से ढक दें।
  • पौधा लगाते समय जड़ों को न दबाएं। गड्ढे में जैविक खाद डालकर पौधा लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 4: सही जगह और धूप

  • करी पत्ता को 6-8 घंटे की सीधी धूप चाहिए।
  • बरसात के मौसम में इसे बालकनी, छत या खुले ग्राउंड में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 5: पानी देने का तरीका

  • नमी बनाए रखें लेकिन पानी जमा न हो।
  • बारिश में ओवरवॉटरिंग से बचें। हर दूसरे-तीसरे दिन पानी दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 6: बढ़ाने के लिए कटिंग और शाखाएं फैलाएं

  • पौधे की ऊपरी टहनियों को हल्का काटें ताकि साइड ब्रांच निकलें।
  • इससे वह झाड़ी जैसा फैलता है और "जंगल" जैसा लुक देता है।
Image credits: Pinterest

मोटी बाजू को कहें बाय, वियर करें Sonakshi Sinha के 6 Blouse

Professional मैमसाहब लगें आप, ऑफिस में 7 स्टाइल से पहनें ब्लेजर साड़ी

Eid ul Adha पर पहनें सोनाक्षी सिन्हा से 7 Suit Set, लगें नवाबी महबूबा

तरीफों के बंध जाएंगे पुल! सिंपल से लेकर हैवी साड़ी में जमेंगे हॉल्टर नेक ब्लाउज