7 Styling Tips हैं कंपलसरी, सीक्विन साड़ी संग नहीं चलेगा मिसमैच
Other Lifestyle Jun 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
7 स्टाइलिंग टिप्स जरूर चुनें
सीक्विन साड़ियां जितनी चमकदार और अट्रैक्टिव होती हैं, इन्हें स्टाइल करना उतना ही सावधानी का काम है। चाहती है कि सीक्विन साड़ी लुक सबका ध्यान खींचे, तो 7 स्टाइलिंग टिप्स जरूर चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी का कलर टोन
सीक्विन में डार्क, मेटैलिक और पेस्टल टोन शानदार लगते हैं। गोल्डन, सिल्वर, ब्लश पिंक, एमरल्ड ग्रीन या नेवी ब्लू जैसे शेड्स आपके लुक को एलिगेंस देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लाउज हो परफेक्ट फिटिंग वाला
सीक्विन साड़ी के साथ भारी ब्लाउज मिसमैच कर सकता है। सिंपल स्ट्रैपी या बैकलेस ब्लाउज बेहतर रहते हैं जो साड़ी की शाइन को बैलेंस करें। डीप नेक या कटआउट डिज़ाइन भी फेब लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जूलरी हो मिनिमल लेकिन क्लासी
साड़ी में शिमर पहले से है, तो बहुत ज़्यादा जूलरी पहनना ओवरडन लग सकता है। बस स्टेटमेंट इयररिंग्स या स्लीक चोकर काफी हैं। मेटल फिनिश एक्सेसरीज लें।
Image credits: social media
Hindi
हेयर स्टाइल सिंपल रखें
सीक्विन लुक को बैलेंस करने के लिए स्लीक पोनीटेल, वेवी ओपन हेयर या साइड बन बेस्ट लगते हैं। हेयर एक्सेसरी जैसे पर्ल क्लिप या मेटल पिन भी ऐड करें।
Image credits: manishmalhotra05/Instagram
Hindi
शिमर से मैच करता मेकअप
ग्लिटर आईशैडो, हाईलाइटेड चीक्स और न्यूड लिप्स… ये मेकअप ट्राय करें। ज़्यादा हेवी मेकअप न करें वरना साड़ी की शाइन खो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
कैरी करें एक स्टाइलिश क्लच
स्लीक मेटैलिक क्लच या मिनी स्लिंग बैग से लुक पूरा होगा। इससे साड़ी का लुक और ज्यादा रॉयल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फुटवियर का भी रखें ख्याल
सीक्विन साड़ी फ्लोई और शाइनी होती है, इसलिए फुटवियर ग्लैम और एलिगेंट होना चाहिए। ब्लिंग हील्स या स्ट्रैपी सैंडल्स बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी।