Hindi

French Braid से लेकर Messy Bun तक हरतालिका तीज पर बनाएं ये Hairstyles

Hindi

साड़ी पर बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल

अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही है, तो उस पर इस तरह की सामने से ट्विस्टेड और बाकी के हेयर कर्ल करके हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल सी चोटी देगी एकदम क्लासी लुक

मृणाल ठाकुर के इस लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह अपने बालों को सेंटर पार्ट करके एक सिंपल सी लो पोनीटेल बनाई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैमरस लुक के लिए बनाएं दीपिका पादुकोण जैसी हेयरस्टाइल

हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप जूड़ा बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का मैसी बन बनकर एक शीश पट्टी या छोटा सा हेयर बैंड लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रवीना टंडन की हेयर स्टाइल से लें आइडिया

अगर आप हरतालिका तीज के मौके पर लहंगा कैरी कर रही हैं, तो इस तरीके की साइड मेसी ब्रेड बना सकती हैं और इसमें अपने बालों में सामने से कुछ लट जरूर निकलें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी ब्रेड करें ट्राई

सिंपल सी साड़ी पर अगर आप स्टनिंग लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की मेसी ब्रेड बना सकती हैं। उसके ऊपर सफेद रंग के जिप्सी फ्लावर्स लगाकर अपनी हेयर स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना कपूर की हेयर स्टाइल करें ट्राई

अगर आप हरतालिका तीज के मौके पर सिंपल सी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो अपने बालों को नीचे से कर्ल्स करके इस तरह की हाफ ब्रेड बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंबे बालों पर बनाएं ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरह की सागर चोटी बना सकती है और इस पर एक ब्रोच और मोगरे के कुछ फूल लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल

इस तरीके का टाइट जूड़ा बनाकर ढेर सारे मोगरे के फूलों का गजरा लगाए और अपनी मांग को भरकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्विस्टेड जूड़ा बनाकर लगाएं गजरा

सोनम कपूर की हेयर स्टाइल से आप आइडिया ले सकती हैं, उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट करके सामने से ट्विस्ट किया है और सारे बालों का जूड़ा बनाकर इस पर मोगरे के फूल का गजरा लगाया है।

Image Credits: Instagram