अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही है, तो उस पर इस तरह की सामने से ट्विस्टेड और बाकी के हेयर कर्ल करके हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
मृणाल ठाकुर के इस लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह अपने बालों को सेंटर पार्ट करके एक सिंपल सी लो पोनीटेल बनाई नजर आ रही हैं।
हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप जूड़ा बनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का मैसी बन बनकर एक शीश पट्टी या छोटा सा हेयर बैंड लगा सकती हैं।
अगर आप हरतालिका तीज के मौके पर लहंगा कैरी कर रही हैं, तो इस तरीके की साइड मेसी ब्रेड बना सकती हैं और इसमें अपने बालों में सामने से कुछ लट जरूर निकलें।
सिंपल सी साड़ी पर अगर आप स्टनिंग लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की मेसी ब्रेड बना सकती हैं। उसके ऊपर सफेद रंग के जिप्सी फ्लावर्स लगाकर अपनी हेयर स्टाइल को पूरा करें।
अगर आप हरतालिका तीज के मौके पर सिंपल सी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो अपने बालों को नीचे से कर्ल्स करके इस तरह की हाफ ब्रेड बना सकती हैं।
अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरह की सागर चोटी बना सकती है और इस पर एक ब्रोच और मोगरे के कुछ फूल लगाएं।
इस तरीके का टाइट जूड़ा बनाकर ढेर सारे मोगरे के फूलों का गजरा लगाए और अपनी मांग को भरकर अपने लुक को पूरा करें।
सोनम कपूर की हेयर स्टाइल से आप आइडिया ले सकती हैं, उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट करके सामने से ट्विस्ट किया है और सारे बालों का जूड़ा बनाकर इस पर मोगरे के फूल का गजरा लगाया है।