नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की दोस्ती की जितनी चर्चा हुई है, लगभग उतना ही हंगामा उस सूट पर भी मचा था, जिसे मोदी ने हैदाराबाद हाउस में ओबामा से मुलाकात के दौरान पहना था।
नेवी ब्लू रंग के बंद गले वाले पैंट सूट पर प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम 'नरेंद्र दामोदर दास मोदी' सोने के तारों से लिखा था। इस सूट की कीमत लगभग 10 लाख रुपए तब आंकी जा रही थी।
सूट पर सोने के तारों से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की बुनावट की गई थी। जिसने फैशन वर्ल्ड में इस पैंट सूट को यूनिक बना दिया था। इसकी बनावट बहुत ही सुंदर थी।
बाद में पीएम मोदी के इसी सूट को सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल और उनके बेटे ने नीलामी के आखिरी क्षणों में तेजी से बढ़ती बोली के बीच खरीदा था।
लंबी नीलामी बोली के बाद धर्मानंद डायमंड कंपनी के लालजी पटेल और उनके बेटे हितेश पटेल ने सूट को 4.31 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।
दरअसल नीलामी में सूट के लिए तेजी से बोली बढ़ी थी। इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई थी। लेकिन नीलामी ने सूट को इतने ऊंचे दाम पर पहुंचा दिया था।