Hindi

सोने के तारों से हुई कढ़ाई, 4.31 में बिका था PM मोदी पहना हुआ सूट

Hindi

मोदी के सूट पर हंगामा

नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की दोस्ती की जितनी चर्चा हुई है, लगभग उतना ही हंगामा उस सूट पर भी मचा था, जिसे मोदी ने हैदाराबाद हाउस में ओबामा से मुलाकात के दौरान पहना था।

Image credits: Social media
Hindi

सोने के तारों से कढ़ाई

नेवी ब्लू रंग के बंद गले वाले पैंट सूट पर प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम 'नरेंद्र दामोदर दास मोदी' सोने के तारों से लिखा था। इस सूट की कीमत लगभग 10 लाख रुपए तब आंकी जा रही थी। 

Image credits: Social media
Hindi

यूनिक पैंट सूट

सूट पर सोने के तारों से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की बुनावट की गई थी। जिसने फैशन वर्ल्ड में इस पैंट सूट को यूनिक बना दिया था। इसकी बनावट बहुत ही सुंदर थी। 

Image credits: Social media
Hindi

सूट की हुई थी नीलामी

बाद में पीएम मोदी के इसी सूट को सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल और उनके बेटे ने नीलामी के आखिरी क्षणों में तेजी से बढ़ती बोली के बीच खरीदा था। 

Image credits: Social media
Hindi

4.31 करोड़ में बिका सूट

लंबी नीलामी बोली के बाद धर्मानंद डायमंड कंपनी के लालजी पटेल और उनके बेटे हितेश पटेल ने सूट को 4.31 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। 

 
Image credits: Social media
Hindi

10 लाख से लगी बोली

दरअसल नीलामी में सूट के लिए तेजी से बोली बढ़ी थी। इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई थी। लेकिन नीलामी ने सूट को इतने ऊंचे दाम पर पहुंचा दिया था। 

Image Credits: Social media