Hindi

दुल्हन की सखियों के लिए 10 आउटफिट IDEA, जिसे पहनकर धड़का देंगी दिल

Hindi

रेड शिफॉन की साड़ी विथ हॉल्टर नेक ब्लाउज

जाह्नवी कपूर की ये साड़ी लुक सहेली की शादी के लिए परफेक्ट है। हॉल्टर नेक के साथ प्लेन साड़ी का कंबिनेशन बेहद ही खूबसूरत लुक दे रहा है। इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड लहंगा

सारा अली खान का यह लहंगा संगीत या मेहंदी सेरेमनी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह के लहंगे में डांस करने में आसानी होगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

आलिया भट्ट का यह डिजाइनर ड्रेस आप दोस्त की शादी के कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विथ बैकलेस ब्लाउज

शादी वाले दिन आप कृति सेनन के इस साड़ी और ब्लाउज लुक को कॉपी कर सकती हैं। सीक्वेंस साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहनकर दूल्हे के दोस्तों को दीवाना बना सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

स्कर्ट लव

परिणीति चोपड़ा की तरह स्कर्ट के साथ लॉन्ग टॉप या क्रॉप टॉप भी शादी के इवेंट में पहन सकती हैं। इसे यूनिक लुक देने के लिए मल्टी कलर चोकर पहन सकती हैं।

Image credits: parineeti chopra instagram
Hindi

साड़ी नॉट साड़ी

साड़ी को यूनिक स्टाइल में बांध कर आप खुद को स्टाइल  कर सकती हैं। आप राशि खन्ना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम साड़ी

शिल्पा शेट्टी डेनिम साड़ी पहनकर एक अलग लेबल का फैशन शुरू किया है। आप भी कुछ इस तरह के लुक को अपनाकर महफिल में अलग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा लुक

करीना कपूर की तरह आप शरारा लुक को भी सहेली की शादी के लिए ऑप्शन के तौर पर रख सकती हैं। ये भी लुक संगीत या मेहंदी सेरेमनी के लिए ट्रेंड में रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लंहगा लुक

दोस्त के शादी के दिन के लिए कियारा आडवाणी का यह लहंगा परफेक्ट रहेगा। रेड कलर के लहंगे के साथ आप ग्रीन स्टोन ज्वेलरी को पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Hartalika Teej पर लगेंगी लाजवाब, किन्नर बहू की तरह पहनें 10 इयररिंग्स

'सिस्टम हिला देगा' Elvish Yadav का लग्जरी घर, 8 करोड़ है कीमत

अक्षता की मां Sudha Murthy के पास है 12 सुंदर साड़ियों का कलेक्शन

डिप्रेशन व स्ट्रेस भगाते हैं ये 7 प्लांट्स, घर में लगाएं फिर आजमाएं