Other Lifestyle

डिप्रेशन व स्ट्रेस भगाते हैं ये 7 प्लांट्स, घर में लगाएं फिर आजमाएं

Image credits: Social media

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट हवा में मौजूद बेन्जीन को साफ कर इसे शुद्ध बनाता है। इससे एंग्जायटी के कारण होने वाले सिरदर्द दूर और नींद को दुरुस्त होती है। यह हमारी एनर्जी को बढ़ाता है।

Image credits: Social media

तुलसी

तुलसी एक जड़ी बूटी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-पायरेटिक, एंटी-सेप्टिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कैंसर गुण होते हैं। इसी फ्रेगरेंस डिप्रेशन के लक्षणों को दूर करती है।

Image credits: Social media

केसर

केसर में क्रोसिन, पिक्रोक्रोसिन और सेफ्रानल जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन शरीर में खुशी पैदा करने वाले हार्मोन सेरोटोनिन और डोपामाइन के स्तर को बढ़ाता है।

Image credits: Social media

लैवेंडर

लैवेंडर की खुशबू मस्तिष्क को उत्तेजना से रोकती है और मन को शांत करती है। यदि आप पौधा नहीं लाना चाहते तो आप इसके तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग इसकी चाय भी पीते हैं।

Image credits: social media

जिनसेंग

जिनसेंग एक प्रकार की जड़ी बूटी है, जिसका इस्तेमाल पारंपरिक रूप से चीनी चिकित्सा पद्धति में किया जाता रहा है। यह हमारे शरीर में ऊर्जा और एकाग्रता को बढ़ाती है।

Image credits: social media

लेमनग्रास

2017 में हुई एक रिसर्च के अनुसार लेमनग्रास के तेल को सूंघने से तनाव कम होने का खुलासा हुआ। इस पौधे में कई आराम देने वाले गुण मौजूद होते हैं।

Image credits: Social media

हेम्प

गांजे का अर्क फाइटोकेनाबिनोइड्स नामक यौगिक से भरपूर होता है, जो सीधे तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है. यह तनाव हार्मोन कार्टीसोल को कम करता है। यह नींद की समस्या को भी हल करता है।

Image credits: Social media