Hindi

सखियों की नहीं हटेगी नजर, जब TV की मधुबाला जैसी 10 साड़ी-सूट पहनेंगी

Hindi

स्काई कलर शिफॉन साड़ी

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। स्काई कलर के शिफॉन के साड़ी में वो कयामत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

दृष्टि धामी फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी के साथ डोरी ब्लाउज को पेयर किया है। ब्लैक चश्मा में अदाकारा कहर ढाह रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ब्लाउज विथ ऑर्गेजा साड़ी

ऑर्गेजा साड़ी के साथ दृष्टि धामी ने रेड स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। कर्ली हेयर को खुला छोड़कर वो बिल्कुल दीवाना बनाने वाली लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कसावू साड़ी

दृष्टि धामी कसावू साड़ी में मासूमियत भरा लुक दे रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट साड़ी के साथ अदाकारा ने मैरुन ब्लाउज को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर अनारकली सूट

दृष्टि धामी मल्टी कलर अनारकली सूट के साथ राउंड इयरिंग्स को पेयर की हैं। इस तरह का सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेंथ सूट विथ दुपट्टा

दृष्टि धामी का यह लुक ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है। ग्रीन रेशमी धागों से सजे इस सूट को आप भी कम बजट में अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लेन सूट विथ डिजाइनर दुपट्टा

टीवी की अदाकारा का यह लुक वाकई जानलेवा है। ब्लैक प्लेन अनारकली सूट के साथ उन्होंने व्हाइट कढ़ाई वाले मैचिंग दुपट्टा को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साटन सूट

दृष्टि धामी ने ग्रीन कलर के साटन सूट के साथ ऑर्गेंजा मैचिंग दुपट्टा लिया है। सूट के बाजू पर नेट का डिजाइन बनाया गया है। पर्व त्योहार के लिए उनका ये सूट परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू अनारकली सूट

टीवी की मधुबाला इस सूट में लग रही हैं ना बहुत प्यारी।इस तरह का सूट आप घर पर या बाहर किसी भी वक्त आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर घेरेदार सूट

दृष्टि धामी ट्रेडिशनल ड्रेस में काफी प्यारी लगती हैं। ये तस्वीर उसकी बानगी है। आप भी इस तरह का घेरेदार सूट पहनकर सखियों के बीच इठला सकती हैं। 

Image credits: Instagram

PM नरेन्द्र मोदी कहां से खरीदते हैं कुर्ता-पजामा?

भारत की 7 सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियां, कीमत की वजह से मशहूर!

बैकलेस ब्लाउज में पहनें 10 यूनिक डिजाइन, सहेली भी पूछती फिरेगी दाम

PM मोदी के 10 गमछा लुक, यंग जनरेशन भी स्टाइल के दीवाने