Hindi

PM नरेंद्र मोदी कहां से खरीदते हैं कपड़े? 1 जोड़ी कुर्ता-पजामा की कीमत

Hindi

PM का फैशन स्वैग

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं। उनको कुर्ते पजामे से लेकर शर्ट-पेंट, टी-शर्ट, धोती-कुर्ता हर तरह के पहनावे में देखा जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

यहां से आते हैं पीएम के कपड़े

प्रधानमंत्री मोदी के कपड़े अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू से आते हैं। ये उनके लिए ज्यादातर उनकी पसंद के कुर्ते पजामे बनाते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

मोदी कुर्ता की अलग केटेगरी

कपड़ों के हिसाब से नरेंद्र मोदी के कुर्ते-पजामे की कीमत अलग-अलग होती है। ऑनलाइन अगर इस वेबसाइट पर आप जाते हैं तो यहां आपको मोदी कुर्ता एंड जैकेट के नाम से अलग एक केटेगरी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

कुर्ते-पजामे की कीमत

यहां पर कई हजारों रुपये के कुर्ते पजामे और जैकेट हैं। इनमें कई डिजाइन ऐसे हैं जिसका डिजाइन पहने हम प्रधानमंत्री मोदी को देख चुके हैं। ये 5 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

युवा फॉलो करते हैं फैशन

पीएम मोदी जिस भी क्षेत्र में जाते हैं वहां का वैसा ही पहनावा पहनना पहनते हैं। अच्छी लाइफस्टाइल के लिए मोदी जी के लुक को आज भारत के लाखों युवा भी फॉलो करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चश्मे के शौकीन पीएम मोदी

बुल्गारी या मेबैक ब्रांड का चश्मा उनका फेवरेट है। उनके पास मेबैक ब्रांड के सनग्लासेस हैं। ऐसे कई ब्रांडेड चश्मों में उन्हें कई बार देखा जा चुका है।

Image credits: Getty

भारत की 7 सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियां, कीमत की वजह से मशहूर!

बैकलेस ब्लाउज में पहनें 10 यूनिक डिजाइन, सहेली भी पूछती फिरेगी दाम

PM मोदी के 10 गमछा लुक, यंग जनरेशन भी स्टाइल के दीवाने

हरतालिका तीज पर अपने हाथों पर लगाए पिया के नाम की ये मेंहदी