Hindi

PM Modi के ये 8 हमशक्ल देखकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Hindi

मोदी के हमशक्ल को देख खा जाएंगे चकमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जो हू-ब-हू उन्हीं की तरह दिखते है और उनके डायलॉग भी वैसे ही बोलते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

क्या मोदी जी बेचते थे पानी-पूरी

गुजरात के एक फूड स्टॉल पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला यह शख्स पानी पूरी बेचता है। उनकी शक्ल के अलावा उनकी आवाज भी पीएम मोदी की तरह ही है।

Image credits: twitter
Hindi

पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आ चुका है यह शख्स

2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी एक बायोपिक में ये शख्स उनका किरदार को निभाते नजर आ चुका है।

Image credits: twitter
Hindi

क्या ई रिक्शा चला रहे हैं पीएम मोदी?

दिल्ली की सड़कों पर ई रिक्शा चलाता है यह शख्स भी हू-ब-हू पीएम मोदी की तरह नजर आ रहा है।

Image credits: twitter
Hindi

इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ चुके हैं पीएम मोदी का हमशक्ल

विकास महंत नाम के यह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही दिखता है और वह इंडियाज गोट टैलेंट में भी नजर आ चुके हैं।

Image credits: twitter
Hindi

पीएम मोदी की तरह दिखते हैं अभिनंदन पाठक

फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट और नेता अभिनंदन पाठक भी एकदम नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं और उन्हें जूनियर नरेंद्र मोदी और नंदन मोदी के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

टपरी पर समोसा कचौड़ी खाता पीएम मोदी का हमशक्ल

पीएम नरेंद्र मोदी का एक हमशक्ल यह भी हैं, जो टपरी पर समोसे कचौड़ी खाता नजर आ रहा है। हालांकि, उनके बाल पीएम मोदी से थोड़े कम है और पेट भी ज्यादा निकला है।

Image credits: twitter

सचिन की बेटी Sara का 10 लुक्स देख कहेंगे, मैडम हीरोइन बनीं तो...

सखियों की नहीं हटेगी नजर, जब TV की मधुबाला जैसी पहनेंगी 10 साड़ी-सूट

PM नरेन्द्र मोदी कहां से खरीदते हैं कुर्ता-पजामा?

भारत की 7 सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियां, कीमत की वजह से मशहूर!