Other Lifestyle

Hartalika Teej पर लगेंगी लाजवाब, किन्नर बहू की तरह पहनें 10 इयररिंग्स

Image credits: instagram

पर्ल स्टेटमेंट इयररिंग्स

अगर आप कैजुअली भी स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं तो रूबीना के ये ईयररिंग्स देखें। पर्ल स्टेटमेंट इयररिंग्स आप अपनी साड़ी के मैचिंग कलर में लेकर साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

मैटल इयररिंग्स

अगर आपको मैटलिक ज्वैलरी पसंद है तो आप इस तरह के मैटल इयररिंग्स भी आजमा सकती हैं। ये आपको साड़ी पर यूनिक स्टाइल देंगे।

Image credits: instagram

चांदबाली इयररिंग्स

अगर आप इंडियन आउटफिट के साथ स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं तो रुबीना की तरह गोल्ड टोन वाले बड़े स्टेटमेंट चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

झुमकी इयररिंग्स

झुमकी इयररिंग्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इसे अलग लुक देने के लिए आप चैन के साथ जरूर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको 150 से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

कुंदन डिजाइन

कुंदन डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको डार्क से लेकर सोबर शेड्स जैसी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

स्टड्स इयररिंग्स

लटकने वाले इयररिंग्स नहीं पहनना हैं तो ऐसे स्टड्स इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। इस तरह के इयररिंग्स को आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। संग में आप चोकर भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

राउंड स्टेटमेंट इयररिंग्स

रुबीना दिलाइक की तरह आप ऐसे राउंड स्टेटमेंट इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। ये पहनने में बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं। ये वेस्टर्न वियर पर भी कमाल लगेंगे।

Image credits: instagram

मैसेज नोट ईयररिंग्स

अगर किसी पार्टी में स्टाइलिश ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो रूबीना का यह लुक देखें। इस लुक में आप अपनी पसंद का कोट ईयररिंग्स में लिखवाकर पहन सकती हैं। ये हर किसी का ध्यान खींचेंगे।

Image credits: instagram

हैवी झुमके

अगर आप इस हरितालिका तीज पर नेक पीस के साथ कुछ हैवी डिजाइन वाले झुमकों की तलाश में हैं तो रूबीना दिलाइका का ये लुक देखें। आप ऐसे हैवी झुमके भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram