Hindi

'सिस्टम हिला देगा' Elvish Yadav का लग्जरी घर, 8 करोड़ है कीमत

Hindi

एल्विश यादव का नया घर

25 साल के एल्विश यादव ने हाल ही में खुद को एक नया घर गिफ्ट किया है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। उन्होंने दुबई में एक शानदार घर लिया है जो कि 8 करोड़ रुपये का है।

Image credits: youtube
Hindi

4BHK से बड़ा घर

एल्विश यादव का ये नया घर अंदर से बहुत ही ज्यादा लग्जीरियस है। दुबई में उन्होंने डुप्लेक्स हाउस लिया है जो 4BHK से भी ज्यादा बड़ा है। 

Image credits: youtube
Hindi

एल्विश ने कराया घर का टूर

एल्विश यादव ने हाल ही में अपने घर के टूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके लग्जरी हाउस के साथ-साथ लग्जरी लाइफ की एक झलक देखने को मिल रही है।

Image credits: youtube
Hindi

घर की बालकनी

एल्विश यादव के घर की बालकली में काफी ज्यादा प्लांटेशन है। एक बहुत ही सुंदर तरीके से डिजाइन की गई है। वहीं बालकनी के बार की समुंदर भी दिखता है।

Image credits: youtube
Hindi

घर का इंटीरियर

एल्विश यादव के घर का इंटीरियर बहुत की चूजी है। उन्होंने अंदर वाइट पेंट कराने के साथ-साथ पूरा फर्नीचर भी इसी तरह का रखा है। जो कि घर को कॉम्प्लीमेंट दे।

Image credits: youtube
Hindi

इनडोर प्लांट

घर के अंदर सारा सामान वाइट कलर का है। इसके साथ-साथ पूरे हाउस के इंटीरियर को प्लांट के साथ डेकोरेट किया गया है। इनडोर प्लांटिंग काफी भव्य है। 

Image credits: youtube
Hindi

घर का किचन

हाउस में किचन का पोर्शन काफी प्यारा है। ये खासतौर पर वाइट कलर का रखते हुए इसे बहुत ही शानदार तरीके से कबर्ड के साथ यहां भी प्लांट को स्पेस दिया गया है। 

Image credits: youtube

अक्षता की मां Sudha Murthy के पास है 12 सुंदर साड़ियों का कलेक्शन

डिप्रेशन व स्ट्रेस भगाते हैं ये 7 प्लांट्स, घर में लगाएं फिर आजमाएं

PM Narendra Modi के 8 हमशक्ल को कभी देखा है, देखिए तस्वीर...

सचिन की बेटी Sara का 10 लुक्स देख कहेंगे, मैडम हीरोइन बनीं तो...