Hindi

गणेश चतुर्थी पर छा जाएंगी, जब पहनेंगी सुमोना चक्रवर्ती की तरह 10 साड़ी

Hindi

पिंक लव

पिंक शिफॉन की साड़ी में सुमोना चक्रवर्ती काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट शिमरी ब्लाउज को इसके साथ पेयर किया है। आप भी गणपति बप्पा के स्वागत में इस तरह का लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिसमैच लव

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमौना ने क्रीम कलर की कढ़ाई वाली साड़ी के साथ मिसमैच ग्रीन कलर का ब्लाउज पेयर किया है। बड़े से झुमके के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्रश्ड ड्यूल शेड्स साड़ी

सुमोना  की क्रश्ड ड्यूल शेड्स साड़ी डिफरेंट लग रही हैं। अगर आप भी इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं तो गणेश चतुर्थी पर कुछ अलग दिखने के लिए इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विथ प्रिटेंड ब्लाउज

सुमोना का साड़ी पहनना काफी पसंद है। उनके पास हर रंग की साड़ी कलेक्शन हैं। जिसमें से एक यह डिजाइन है जो किसी भी मौके पर पहनी जा सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड व्हाइट साड़ी

गणेश चतुर्थी के लिए सुमोना की यह साड़ी परफेक्ट है। शुभ और शांति को दर्शाता यह रंग सबपर पर खिलेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई कलर की साड़ी

स्काई कलर की साड़ी को आप गणेश चतुर्थी पर रिक्रिएट कर सतकी हैं। लाइट वेटेड साड़ी के साथ आप बालों में गजरा लगा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी लव

सुमोना की यह साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी को जितना पहनना आसान है उतना ही कैरी करना भी। इसके साथ हल्की ज्वेलरी को पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन रेड साड़ी

बेबी प्रिटेंड कॉटन साड़ी के साथ सुमोना ने हॉल्टर नेक ग्रीन ब्लाउज को पेयर किया है। अदाकारा इस साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रोज लव

सुमोना की साड़ी पर पिंक रोज प्रिंट किया गया है। येलो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वो सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram

दुल्हन की सखियों के लिए 10 आउटफिट IDEA, जिसे पहनकर धड़का देंगी दिल

Hartalika Teej पर लगेंगी लाजवाब, किन्नर बहू की तरह पहनें 10 इयररिंग्स

'सिस्टम हिला देगा' Elvish Yadav का लग्जरी घर, 8 करोड़ है कीमत

अक्षता की मां Sudha Murthy के पास है 12 सुंदर साड़ियों का कलेक्शन