रत्ती भर भी नहीं लगेगी कमजोरी, हरतालिका तीज पर ऐसे खोलें व्रत
Other Lifestyle Sep 06 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
सबसे कठिन व्रत में से एक होता है हरतालिका तीज
हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, जिसमें 24 घंटे से ज्यादा निर्जला व्रत रखा जाता है। ऐसे में आपको व्रत किस तरह से खोलना चाहिए आइए हम आपको बताएं।
Image credits: social media
Hindi
सुबह की पूजा के बाद ही करें व्रत का पारण
हरतालिका तीज की पूजा में रात भर पांच पूजा का विशेष महत्व होता है। सुबह 5:00 की पूजा स्नान करने के बाद की जाती है और उसके बाद ही व्रत का पारण होता है।
Image credits: social media
Hindi
मां पार्वती के भोग से खोलें व्रत
व्रत का पारण करने के लिए आपने मां पार्वती को जो भोग अर्पित किया है उसी मिठाई या फल से आप अपने व्रत को खोल सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाइड्रेशन का रखें ध्यान
हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है। ऐसे में व्रत के पारण के बाद अपने हाइड्रेशन का ध्यान रखें। भरपूर मात्रा में लिक्विड चीजों का सेवन करें। जूस, नारियल पानी जैसी चीजें लें।
Image credits: freepik
Hindi
हल्की फुल्की डाइट लें
व्रत का पारण करने के बाद आप हल्की-फुल्की डाइट लें। जिसमें आप दाल-चावल, दही, पराठे या पोहा, उपमा जैसी लाइट चीज खा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मसालेदार खाना खाने से बचें
व्रत के बाद तुरंत मसालेदार खाना खा लिया जाए तो इससे तबीयत गड़बड़ा सकती है। ऐसे में आप तला-भुना, मसालेदार या बाहर का खाना खाने से बचें।
Image credits: freepik
Hindi
फास्ट फूड और डीप फ्राइड फूड को करें अवॉइड
व्रत के बाद तुरंत फ्राइड फूड या फास्ट फूड का सेवन न करें। आप पूरी, कचौड़ी, पिज़्ज़ा बर्गर इन चीजों को भी भूलकर ना खाएं।
Image credits: freepik
Hindi
नींद है सबसे ज्यादा जरूरी
हरतालिका तीज व्रत के दौरान आपको रात भर जागरण करना पड़ता है। ऐसे में आप सुबह के समय अच्छे से नींद लें। इससे आप फ्रेश फील करते हैं।