फेस्टिवल सीजन और पूजा फंक्शन में गोल्डन कलर के सूट औरों के मुकाबले ज्यादा ग्रेसफुल और एलिगेंट लगते हैं। आप भी गणेश चतुर्थी पर ऐसे जीरो नेक,फुल स्लीव सूट को पहन सकती हैं।
Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi
पेस्टल कलर प्रिंटेड अनारकली
जेनिफर विंगेज सभी एथेनिक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। इस लुक में उन्होेंने पेस्टल कलर प्रिंटेड अनारकली सूट को सिल्क दुपट्टे के साथ कैरी किया है।
Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi
कंट्रास्ट कॉम्बो अनारकली सूट
रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा से स्टनिंग लगता है। अनारकली लुक में आप ऐसा कंट्रास्ट कॉम्बो अनारकली सूट चुनकर ट्रेंडी और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi
ब्राइट येलो अनारकली सूट
आप भी गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए इस तरह ब्राइट येलो कलर के अनारकली सूट को मिनिमल गोल्डन ज्वेलरी और कंट्रास्ट हैवी दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi
सीक्विन शिमर वर्क अनारकली
गणेश उत्सव में अगर आप सबसे ज्यादा चमचमाती हुईं दिखना चाहती हैं तो इस तरह का सीक्विन शिमर वर्क अनारकली सूट वियर करें। ये आपको लीक के हटकर सबसे यूनिक लुक देगा।
Image credits: Jennifer Winget/instagram
Hindi
आर्ट और जरी वर्क अनारकली
जेनिफर के इस सूट में 2 तरह के वर्क को कंबाइन किया गया है। इसमें बॉटम में आर्ट प्रिंट और अपर बॉडी में जरी वर्क है। अनारकली का ये पैटर्न भी सबसे अलग और शानदार लग रहा है।