Hindi

बिना ड्राई क्लीन के भी चमचमा जाएगा लहंगा, जानें शानदार क्लीनिंग टिप्स

Hindi

क्या हर बार पहनने के बाद करवाते हैं ड्राई क्लीन

लहंगे को बार-बार ड्राई क्लीन करना बहुत महंगा पड़ता है। और इससे उसकी चमक चली जाती है। ऐसे में लहंगे को साफ करने के लिए आप  ये टिप्स अपनाएं।

Image credits: social media
Hindi

लहंगे से मॉइश्चर को हटाना है जरूरी

जब आप लहंगा पहने, तो इसे उतारने के बाद तुरंत घड़ी करके अलमारी में ना रखें, बल्कि कुछ समय के लिए हवा या हल्की धूप में सूखने दें। इससे बॉडी का पसीना और मॉइश्चर चला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ठंडे पानी से धोएं लहंगा

अगर आपका लहंगे का फैब्रिक वॉशेबल है, तो आप ठंडे पानी से लहंगे को धो सकते हैं। गर्म पानी में लहंगा धोने से उसका रंग खराब हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

साल्ट स्क्रब से धोएं लहंगा

लहंगे को धोने के लिए डिटर्जेंट की जगह आप साल्ट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप घर में मोटे दाने के नमक का इस्तेमाल करके भी लहंगे को वश या स्पॉट क्लीनिंग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फैब्रिक क्लीनर से करें स्पॉट क्लीनिंग

इन दिनों मार्केट में कई तरह के फैब्रिक क्लीनर मिलते हैं, जिसमें हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं होता है। आप इसे एक रुमाल में लेकर दाग या गंदगी को हटा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

माइल्ड डिटर्जेंट या शैंपू से लहंगा करें साफ

माइल्ड डिटर्जेंट या फिर शैंपू का इस्तेमाल करके लहंगा साफ किया जा सकता है। इसे ठंडे पानी में डालकर झाग बनाएं और केवल 10 से 15 मिनट के लहंगे को भिगोकर हाथों से धो लें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू, सोडा और विनेगर का करें इस्तेमाल

लहंगे को धोने के लिए आप नेचुरल इनग्रेडिएंट जैसे बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर का एक सॉल्यूशन बनाकर इसे भी दाग पर लगाकर साफ कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे सुखाएं लहंगा

गीले लहंगे को आप हवादार कमरे या हल्की धूप में सुखा सकते हैं। तेज धूप में लहंगा सूखने से उसका रंग फीका पड़ सकता है। 

Image credits: social media

ऑफिस में लगेंगी सिंसियर गर्ल, पहनें IAS सिस्टर्स की तरह साड़ी

सुहाग का श्रृंगार होगा खास, पहनें 8 Designer Mangal Sutra

शादी में लगाती है खूबसूरती का तड़का, पहनें इतने तरह की कांजीवरम साड़ी

कियारा VS आलिया, वेस्टर्न लुक की क्वीन कौन? यहां देखें