लहंगे को बार-बार ड्राई क्लीन करना बहुत महंगा पड़ता है। और इससे उसकी चमक चली जाती है। ऐसे में लहंगे को साफ करने के लिए आप ये टिप्स अपनाएं।
जब आप लहंगा पहने, तो इसे उतारने के बाद तुरंत घड़ी करके अलमारी में ना रखें, बल्कि कुछ समय के लिए हवा या हल्की धूप में सूखने दें। इससे बॉडी का पसीना और मॉइश्चर चला जाता है।
अगर आपका लहंगे का फैब्रिक वॉशेबल है, तो आप ठंडे पानी से लहंगे को धो सकते हैं। गर्म पानी में लहंगा धोने से उसका रंग खराब हो सकता है।
लहंगे को धोने के लिए डिटर्जेंट की जगह आप साल्ट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप घर में मोटे दाने के नमक का इस्तेमाल करके भी लहंगे को वश या स्पॉट क्लीनिंग कर सकते हैं।
इन दिनों मार्केट में कई तरह के फैब्रिक क्लीनर मिलते हैं, जिसमें हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं होता है। आप इसे एक रुमाल में लेकर दाग या गंदगी को हटा सकते हैं।
माइल्ड डिटर्जेंट या फिर शैंपू का इस्तेमाल करके लहंगा साफ किया जा सकता है। इसे ठंडे पानी में डालकर झाग बनाएं और केवल 10 से 15 मिनट के लहंगे को भिगोकर हाथों से धो लें।
लहंगे को धोने के लिए आप नेचुरल इनग्रेडिएंट जैसे बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर का एक सॉल्यूशन बनाकर इसे भी दाग पर लगाकर साफ कर सकते हैं।
गीले लहंगे को आप हवादार कमरे या हल्की धूप में सुखा सकते हैं। तेज धूप में लहंगा सूखने से उसका रंग फीका पड़ सकता है।