Hindi

सुहाग का श्रृंगार होगा खास, पहनें 8 Designer Mangal Sutra

Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन 2024

मंगलसूत्र सुहागिन महिलाओं के श्रंगार का अहम हिस्सा है। ऐसे में अगर आप डिजानर मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इन डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

इस तरह का मंगलसूत्र काफी यूनिक लगता है। जहां मोतियों के बीच में बेल डिजाइन का पैंडेंट है। इसके साथ कोई भी एक्स्ट्रा सेट नहीं पहनना पड़ेगा। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

मंगलसूत्र ज्वेलरी डिजाइन

काले मोतियों पर ट्राइगल शेप में ये मंगलसूत्र भी प्यारा लग रहा है। जहां नीचे की ओर लटकन लगाई लगी है। आप भी डेलीवियर के लिए ऐसा मंगलसूत्र चुनें। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

मोती मंगलसूत्र डिजाइन

मोती वर्क महिलाओं को खूब पसंद आता है। कुछ अलग डिजाइन चाहिए तो इस बारे में गोल पैंडेंट पर नीचे की ओर मोती लगवा सकती हैं। ये सिंपल-हैवी दोनों साड़ी को परफेक्ट लुक देगा।

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

जड़ाऊ मंगलसूत्र डिजाइन

जड़ाऊ डायमंड मंगलसूत्र भी आप चुन सती हैं। जहां अलग-अलग दो पैंडेट लगाए हैं। अगर बजट अच्छा-खासा है तो इस तरह का मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन

इस तरह के मंगसूत्र मराठी स्टाइल में आते हैं। आप गोल्ड और ड्यूप में इसे खरीद सकती हैं। बाजार में इस मंगलसूत्र के कई पैर्टन बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन

डबल पेडेंट पर ये मंगलसूत्र काफी प्यारा लग रहा है। जहां फ्लोवर छोटे नेकलेस को हैवी पैंडेट के साथ जोड़ा गया है।  वहीं चेन में भी लीफ पैर्टन की डिजाइन है। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

डिजाइनर मंगलसूत्र डिजाइन

अगर  आप शादी के लिए मंगलसूत्र ढूंढ रही हैं तो स्क्वायर डिजाइन चुनें। फोटो में जालदारी गोल्ड डिजाइन के बीच फ्लावर के रूप में छोटे-छोटे डायमंड नग लगे हैं। 

Image credits: insta- mkjew916
Hindi

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन

वहीं ट्रेडिशनल मंगलसूत्र हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। फंक्श्शन और स्पेशल ओकेजन पर पहनने के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकता हैं। 

Image Credits: insta- mkjew916