अनन्या पांडे Vs सारा अली लहंगा डिजाइन, गणेश पूजन में लगेंगे हसीन
Hindi

अनन्या पांडे Vs सारा अली लहंगा डिजाइन, गणेश पूजन में लगेंगे हसीन

अनन्या पांडे का लुक करें रीक्रिएट
Hindi

अनन्या पांडे का लुक करें रीक्रिएट

गणपति पूजा के दौरान आप हल्के-फुल्के लहंगे पहनना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की तरह मिरर वर्क किया हुआ पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
सारा अली खान का रॉयल लुक
Hindi

सारा अली खान का रॉयल लुक

सारा अली खान लहंगे में बहुत रॉयल लगती है आप उनकी तरह बनारसी प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में नेवी ब्लू कलर की प्रिंटेड चुन्नी पहने और एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
नियॉन ग्रीन लहंगा करें ट्राई
Hindi

नियॉन ग्रीन लहंगा करें ट्राई

आप अनन्या पांडे की तरह नियॉन ग्रीन कलर का हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने और मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन पहने ऐसा लहंगा

सारा अली खान की तरह नई नवेली दुल्हन चटक लाल रंग का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहने और हैवी रेड कलर की ही चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी लहंगे में लगे प्यारी

अनन्या पांडे की तरह आप हॉल्टर नेक हैवी पिंक और व्हाइट ब्लाउज के साथ प्रिंटेड पिंक कलर की फ्लेयर वाली स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो चुन्नी कैरी ना भी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो हैवी लहंगा

येलो कलर के शेडेड फैब्रिक में आप सिल्वर स्टोन वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सारा की तरह ही एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

अनन्या पांडे सा क्यूट लुक अपनाने के लिए आप पेस्टल फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें रेड और ग्रीन कलर के फ्लावर्स बने हैं। इसके साथ जिग-जैग पैटर्न का ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट मिरर वर्क लहंगा

सारा अली खान जैसे एकदम रॉयल क्वीन लगने के लिए आप व्हाइट कलर का हैवी लहंगा पहनें, जिसके ऊपर थ्रेड और मिरर वर्क किया हुआ है और उसके साथ उन्होंने मिरर वर्क की हुई ही चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा लुक

अनन्या जैसा पर्पल कलर आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे उन्होंने पर्पल कलर का हैवी लहंगा पहना हैं। इसके साथ प्रिंटेड चुन्नी और सिल्क का प्लेन वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram

पैरों को शानदार लुक देंगे पायल के 8 लेटेस्ट डिजाइन, जरूर करें ट्राई

कचड़ा नहीं खरा सोना है नारियल का छिलका! ऐसे-ऐसे काम में होता है यूज

पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगी इतनी हसीन, मुकेश भी हुए बेकाबू

फटी एड़ियां हो जाएंगी फूल सी मुलायम, बस इन चीजों को लगाकर तो देखें