Hindi

पैरों को शानदार लुक देंगे पायल के 8 लेटेस्ट डिजाइन, जरूर करें ट्राई

Hindi

लेटेस्ट पायल डिजाइन 2024

महिलाओं का श्रंगार पायल के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी पायल बदलना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर पैरों को सुंदर लुक दें सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क पायल

आजकल स्टोन वर्क कपड़ों से लेकर जूलरी तक में पसंद किया जा रहा है। आप चांद की पायल पहनकर बोर हो गई हैं तो स्टोन पायल ट्राई करें। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग पायल मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एमराल्ड पायल डिजाइन

चेन वर्क एमराल्ड पायल डिजाइन काफी यूनिक है। अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। वैसे तो एमराल्ड काफी महंगा होता पर आप इसका ड्यूप खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर चेन पायल डिजाइन

स्क्वायर चेन पायल डिजाइन काफी यूनिक होती है। जहां छोटी-छोटी झालर स्क्वायर में जुड़ी होती है। इस पैर्टन की पायल फंक्शन में काफी प्यारी लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की डिजाइनर पायल

ज्यादातर महिलाएं चादी की पायल ही पहनती हैं। अगर न्यू डिजाइन की तलाश में हैं तो मोरपंख डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। जूलरी शॉप पर 4-5 हजार में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी चांदी पायल

अगर शादी होने वाली हैं तो हैवी चांदी पायल ट्राई कर सकती हैं। ये पैरों को भरा रखने के साथ काफी अलग दिखती हैं। जूलरी शॉप पर इस डिजाइन की पायल आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर पायल पैर्टन डिजाइन

पर्ल वर्क ब्लाउज से लेकर जूलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी मोती वर्क पसंद करती हैं तो इस बार पर्ल पायल को जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल पायल डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो इस तरह क पायल डिजाइन चुनें। ऐसी पायल साउथ इंडिया में पहनी जाती हैं। आप भी ऐसी पायल खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest

कचड़ा नहीं खरा सोना है नारियल का छिलका! ऐसे-ऐसे काम में होता है यूज

पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगी इतनी हसीन, मुकेश भी हुए बेकाबू

फटी एड़ियां हो जाएंगी फूल सी मुलायम, बस इन चीजों को लगाकर तो देखें

मां-बेटी दिखेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर, श्वेता-पलक से चुनें 8 Outfits