मां-बेटी दिखेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर, श्वेता-पलक से चुनें 8 Outfits
Hindi

मां-बेटी दिखेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर, श्वेता-पलक से चुनें 8 Outfits

पलक तिवारी का डेनिम जंपसूप
Hindi

पलक तिवारी का डेनिम जंपसूप

‘’Call Me Bae' स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस पलक तिवारी और श्वेता तिवारी का लुक किसी को भी दीवाना कर सकता है। पलक तिवारी ने हॉल्टर नेक डेनिम स्टाइल जंपसूट पहना है।

Image credits: instagram
श्वेता तिवार का व्हाइट जंपसूट
Hindi

श्वेता तिवार का व्हाइट जंपसूट

वहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने व्हाइट कलर का जंपसूट पहन बेटी पलक को फैशन में पीछे कर दिया। दोनों मां-बेटी का लुक आप भी आसानी से रीक्रिएट कर फैशनेबल दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
शादी फंक्शन में मिरर वर्क लुक
Hindi

शादी फंक्शन में मिरर वर्क लुक

आप खास फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस जैसा लहंगा-साड़ी लुक क्रिएट करें। यकीन मानिए दोनों का ट्रेंडी लुक महफिल की जान बन जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मां-बेटी पहनें सेम कलर ड्रेस

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की कम ही फोटोज सोशल मीडिया में हैं लेकिन दोनों की ट्यूनिंग जबरदस्त है। इस फोटो में श्वेता और पलक तिवारी ने रेड टॉप वियर की है। 

Image credits: instagram
Hindi

मां-बेटी साथ में पहनें सूट

आप भी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के जैसे किसी फंक्शन में प्रिंटेड और एंब्रॉयडरी सूट लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। मां गोल्डन ज्वेलरी तो बेटी कलरफुल झुमके में खूब चमकेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रिएट करें कैजुअल लुक

अब वो जमाने गए जो जब मां साड़ी में और बेटी जींस में नजर आती थी। आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बेटी के साथ खुद भी टी-शर्ट संग ट्राउजर पहन कैजुअल लुक क्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

विंटर में भी फ्लॉन्ट करें ग्लैमर लुक

सिर्फ समर नहीं बल्कि विंटर में भी आप बेटी के साथ आउटफिट ट्यूनिंग कर सकती हैं। फुल स्लीव वूलन टॉप संग लेदर जैकेट आपको क्लासी लुक देगा।  

Image credits: instagram

First डेट पर है जाना, तो पहनें इस तरह की सभ्य साड़ी, इश्क चढ़ेगा परवान

हरतालिका तीज 2024: हार्दिक शुभकामना संदेश और बधाई

हरतालिका तीज लुक में जान डाल देंगी Anushka Sharma सी 8 साड़ी डिजाइन

900 साल पुराना है पटोला का इतिहास, साड़ी पहनकर होती है दैवीय एहसास