पहली बार अगर किसी लड़के साथ मिलने जा रही हैं तो आप इस तरह के साड़ी लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। पिंक कलर की कॉटन साड़ी में आप गुलाबी गर्ल नजर आएंगी।
अब अगर शाम में महफिल सजने वाली है, तो इस साड़ी लुक से बेस्ट कुछ हो ही नहीं सकता है। सीक्वेस वर्क जॉर्जेट साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप रखें।
फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। जवां लड़कियों पर इस तरह की साड़ी काफी सूट करती हैं। डे डेट के लिए आप इस तरह की साड़ी को कॉपी कर सकती हैं।
ब्लैक कलर की कॉटन सिल्क साड़ी भी काफी सुंदर लगती है। इस तरह की साड़ी को आप फ्यूजन लुक दे सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप या कॉलर ब्लाउज चुन सकती हैं।
लाइटवेट के साथ-साथ इस तरह की साड़ी आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। आप इस साड़ी को हैवी लुक देने के लिए मिरर वर्क या सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं।
प्लेन मैरुन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए कटआउट बॉर्डर दिया गया है। इसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज अदाकारा ने पहना है। इस तरह की साड़ी आप डेट नाइट के लिए कॉपी कर सकती हैं।
ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी के साथ क्रश्ड गोल्डन डिजाइन काफी खिल रहा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्लॉसी मेकअप करें।
ग्रीन कलर की प्रिटेंड साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी जच रहा है। ट्रेडिशनल लुक से इतर जाकर आप इस तरह से साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।