महफिल में फ्लॉन्ट करें कर्वी फिगर, पहनें Janhvi Kapoor सी 8 ड्रेस
Hindi

महफिल में फ्लॉन्ट करें कर्वी फिगर, पहनें Janhvi Kapoor सी 8 ड्रेस

ट्राई करें जाह्नवी कपूर जैसी ड्रेस
Hindi

ट्राई करें जाह्नवी कपूर जैसी ड्रेस

अगर आप भी लहंगा-साड़ी पहनकर बोर हो गईं हैं तो इस बार पार्टी के लिए क्यों न कुछ अलग चुना जाए। हम आपके लिए जाह्नवी कपूर का वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन लाए हैं जिसे पहन बेहद हसीन लगेंगी।

Image credits: insta- janhvikapoor
फ्लोरल वर्क बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

फ्लोरल वर्क बॉडीकॉन ड्रेस

वन स्ट्रिप जाह्नवी कपूर की फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है। ये कर्वी फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट करेगी। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: insta- janhvikapoor
ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप

महिलाओं में ड्रिप्ड स्कर्ट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आप इसे ब्लाउज और हैगिंग टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। जाह्नवी कपूर ने इसे वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi

बॉडी फिटेड गाउन

रेड फॉडी फिटेड गाउन में जाह्नवी कपूर का ग्रेस देखते बन रहा है। आप कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर पैर्टन पर इसे वियर किया है। 

Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi

ड्रिप्ड रेडी टू वियर साड़ी

साड़ी में भी वेस्टर्न पैर्टन के कई डिजाइन मौजूद हैं। इन्हीं में से हैं ड्रिप्ड साड़ी। आप शादी-फंक्शन में रिवीलिंग ब्लाउज के साथ जाह्नवी कपूर सा आउटफिट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi

थाई स्लिट गाउन

बेंज हैवी एंब्रॉयडरी थाई स्लिट गाउन महफिल में बिजलियां गिराने के लिए परफेक्ट है। जाह्नवी ने ब्रॉड शोल्डर डिजाइन में इसे वियर किया। आउटफिट हैवी है इसलिए एक्ट्रेस ने मेकअप सिंपल रखा।

Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi

प्लीटेड साड़ी विद कोर्सेट टॉप

ब्लैक प्लेन साड़ी में जाह्नवी ढा रही हैं। उन्होंने एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाते हुए प्लीटेड साड़ी वियर की है। सबसे ध्यान उनका फ्लोरल ब्लाउज खींच रहा है। जिसमें प्लोरल वर्क है।

Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi

मिडी ड्रेस

बॉडी फिटेड मिडी ड्रेस भी सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। आप जाह्नवी कपूर की ड्रेस से इंस्पिेरशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta- janhvikapoor

कुंवारी Girls तीज व्रत में जाएंगी खिल, चुनें Suhana Khan से 8 Blouse

Skin को रखेगा खिला-खिला, आलू, खीरा और चावल का ऐसे करें इस्तेमाल

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चबी गर्ल्स चुनें Huma Qureshi जैसी ड्रेस

अप्सरा सी आएंगी नजर, तीज में फॉलो करें Nora Fatehi के 7 Makeup टिप्स