नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चबी गर्ल्स चुनें Huma Qureshi जैसी ड्रेस
Hindi

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चबी गर्ल्स चुनें Huma Qureshi जैसी ड्रेस

हुमा कुरेशी के डिजाइनर आउटफिट
Hindi

हुमा कुरेशी के डिजाइनर आउटफिट

अगर आपका वजन भी ज्यादा है और साड़ी-सूट में चर्बी अलग से दिखने लगती है, तो आप हुमा कुरेशी के ड्रेसिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जो स्टाइलिश लगने के साथ गजब का लुक देंगे। 

Image credits: insta- iamhumaq
पैंट-ब्लेजर
Hindi

पैंट-ब्लेजर

इन दिनों पैंट विद ब्लेजर का ट्रेंड काफी है। ये वजन छुपाने के साथ फैशन फैक्टर भी कंप्लीट करते हैं। आप लॉन्ग ब्लेजर मैचिंग या कंट्रास्ट में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- iamhumaq
लॉन्ग श्रघ विद जीन्स
Hindi

लॉन्ग श्रघ विद जीन्स

फंकी लुक चाहिए तो हुमा कुरेशी की तरह लॉन्ग श्रग विद जीन्स कैरी कर सकती हैं। ये ऑफिस,कॉलेज लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- iamhumaq
Hindi

जीन्स विद ब्लेजर

आप क्रॉप टॉप को लॉन्ग लेंथ जीन्स और ओपन ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये सिंपल होकर भी स्टाइलिश लगेगा। वहीं मोटे बाजू को छुपाने के लिए इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: insta- iamhumaq
Hindi

प्रिंटेड को आर्ड सेट

व्हाइट प्रिंटेड को आर्ड सेट में हुमा कुरेशी का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने मैचिंग पैंट को डिजाइनर ब्लैक टॉप पहना है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होंने शॉर्ट जैकेट कैरी किया है।

Image credits: insta- iamhumaq
Hindi

डेनिम को आर्ड सेट

हुमा कुरैशी जैसा डेनिम सेट बाजार में 1-2 हजार के अंदर मिल जाएगा। अगर आप डेनिम वर्क पसंद करती हैं तो चुनें। 

Image credits: insta- iamhumaq
Hindi

कार्गो विद श्रग

यंग गर्ल्स में इन दिनों कार्गो  का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। अगर आप भी लेटेस्ट वुमन फैशन फॉलो करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: insta- iamhumaq

अप्सरा सी आएंगी नजर, तीज में फॉलो करें Nora Fatehi के 7 Makeup टिप्स

जीन्स-सूट नहीं, डेली वियर में स्टाइल का तड़का लगाएंगे 8 Co-ord Sets

चूड़ियों का बचेगा खर्चा, इन Bangles Design से हाथों को दें डिसेंट लुक

बस 5 मिनट में चमक जाएंगे जंग खाए बर्तन, अपनाएं ये हैक्स