चूड़ियों का बचेगा खर्चा, इन Bangles Design से हाथों को दें डिसेंट लुक
Hindi

चूड़ियों का बचेगा खर्चा, इन Bangles Design से हाथों को दें डिसेंट लुक

चूड़ियों की जगह ट्राई करें बैंगल्स
Hindi

चूड़ियों की जगह ट्राई करें बैंगल्स

अगर आप हर साड़ी के साथ चूड़ियों का सेट बनवाकर बोर हो गई हैं तो इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। आपके लिए ऐसे बैंगल्स लेकर आए हैं जिन्हें पहनने बाद चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
मोर डिजाइन बैंगल्स
Hindi

मोर डिजाइन बैंगल्स

जारीदार पैर्टन पर आप इस तरह के मोर डिजाइन बैंगल्स चुन सकती हैं। ये सिंपल साड़ी के साथ काफी प्यारे लगते हैं। बाजार में इस तरह के कंगन 500 में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
मराठी स्टाइल कंगन
Hindi

मराठी स्टाइल कंगन

छोटे-छोटी मोतियों से तैयार किये मराठी स्टाइल बैंगल ट्रेडिशनल साड़ी को परफेक्ट लुक देगी। अगर कलाई पतली है तो इसे ट्राई करें। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजवाड़ी बैंगल्स

महारानी लुक के लिए राजवाड़ी बैंगल्स बेस्ट रहते हैं। ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन आउटफिट में जान डाल देते हैं। बाजार में इस कंगन की कई सारी डिजाइन रेज के हिसाब से मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल टैंपल बैंगल्स

टैंपल जूलरी इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो भगवान की कलाकृतियों से बने कंगन पहनें। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बैंगल्स

कपड़ों से लेकर बैंगल्स तक में फ्लोरल आर्ट खूब पसंद की जा रही हैं। हाथों को महफिल में सबसे अलग दिखाना है तो इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहेमियन बैंगल्स डिजाइन

घड़ी के पैर्टन पर तैयार बोहेमियन बैंगल्स डिजाइन डिसेंट लुक के लिए बेस्ट है। ये किसी भी आउटफिट को ओवर भी नहीं बनाते और आप इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंकी लीफ बैंगल्स

अगर हाथों को स्टाइलिश दिखाना है तो इस तरह के चंकी लीफ बैंगल्स चुन सकती हैं। ये ब्रेसलेट जैसे लगते हैं। आप इसे साड़ी के अलावा वेस्टर्न आउटफिट संग भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बस 5 मिनट में चमक जाएंगे जंग खाए बर्तन, अपनाएं ये हैक्स

साड़ी से लहंगा कैसे बनाएं: देखें 8 स्टाइलिंग टिप्स

सुर्ख लाल आएगा मेहंदी का रंग, बस लगाने के बाद अपनाएं ये 8 नुस्खे

टीचर्स डे पर पहनें 10 Pheran Suit Designs, उमस में भी नहीं लगेगी गर्मी