Hindi

सुर्ख लाल आएगा मेहंदी का रंग, बस लगाने के बाद अपनाएं ये 8 नुस्खे

Hindi

कैसे करें मेहंदी का रंग गहरा

हरतालिका तीज पर महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती हैं। लेकिन अगर आप जल्दी मेहंदी लगाना चाहती हैं और इसका रंग गहरा सुर्ख लाल चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं आसान से तरीके।

Image credits: social media
Hindi

नारियल या सरसों का तेल लगाएं

मेहंदी सूखने के बाद मेहंदी को झाड़कर अपने हाथों में नारियल या सरसों का तेल लगा दें। ऐसा करने से मेहंदी का रंग निखर कर आता है।

Image credits: social media
Hindi

चूना का करें इस्तेमाल

मेहंदी सूखने के बाद उसमें खाने वाला थोड़ा सा चूना रगड़ लिया जाए तो इससे चुटकियों में मेहंदी का रंग डार्क हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लौंग की भाप

एक तवे पर चार से पांच लौंग डाल दें। जब इसमें से धुआं निकलने लगे, तो इस धुएं की सेंक लें। ऐसा करने से मेहंदी का रंग निखर जाता है।

Image credits: social media
Hindi

देसी घी का करें इस्तेमाल

मेहंदी को लगाने के बाद सूखने पर आप इसे झड़ा दें। फिर थोड़ा सा देसी घी गर्म करके अपने हाथों पर रगड़े। ऐसा करने से भी मेहंदी का रंग सुर्ख लाल आता है।

Image credits: social media
Hindi

दोबारा आउटलाइन करें

अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी का रंग बहुत डार्क आए तो एक बार मेहंदी सूख जाने के बाद इसे झाड़ कर आउटलाइन पर दोबारा से मोटा कोन चला लें और आधे घंटे बाद इसे रिमूव कर दें।

Image credits: social media
Hindi

विक्स या बाम का करें इस्तेमाल

विक्स, आयोडीन या बाम का इस्तेमाल मेहंदी पर करने से मेहंदी को हीट मिलती है, जिससे उसका कलर डार्क हो जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

नींबू का रस का करें इस्तेमाल

मेहंदी लगाते समय इसमें नींबू का रस मिला दें। ऐसा करने से मेहंदी डार्क रचती है, क्योंकि नींबू के खट्टापन से हिना पत्तियों के कणों में सेल्यूलोज टूटता है, जिससे डाई अणु निकलते हैं।

Image Credits: social media