'Call Me Bae' गर्ल्स के 8 कॉकटेल पार्टी LOOK, बढ़ा देंगे मौसम का पारा!
Hindi

'Call Me Bae' गर्ल्स के 8 कॉकटेल पार्टी LOOK, बढ़ा देंगे मौसम का पारा!

कटआउट मिनी ड्रेस
Hindi

कटआउट मिनी ड्रेस

अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की सिजलिंग मिनी ड्रेस पहनी है। साथ में पर्पल कलर का लॉन्ग ट्रेन लुक उन्हें गॉर्जियस बना रहा है। आप भी कॉकटेल के लिए ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
पैंट लुक लगेगा कमाल
Hindi

पैंट लुक लगेगा कमाल

एक्ट्रेस lisa misra और Niharika dutta ने एक इवेंट के दौरान ड्रेस न चुनकर पैंट-कोट लुक चूज किया। लीजा ने प्रिंटेड जैकेट वियर की। वैसे कॉटटेल पार्टी में ऐसा लुक आपको क्लासी बना देगा।

Image credits: our own
ऑफ शोल्डर टॉप
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप

कॉकटेल पार्टी में अगर जरा हट कर लुक चाहिए तो 'Call Me Bae' एक्ट्रेस Niharika dutta जैसा रिवीलिंग ऑफ शोल्डर टॉप लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक नेट फ्रॉक ड्रेस

बचपन में जैसे फ्लेयर नेट फ्रॉक बेहद पसंद आती थी, आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए Muskkan जैसी ड्रेस चुन सकती हैं। लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए स्वीटहार्टनेकलाइन ड्रेस चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस

अगर रिवीलिंग दिखना है तो एक्ट्रेस और सिंगर लीजा के लुक को रीक्रिएट करना बेस्ट आइडिया है। आप प्रिंटेड या लाइनिंग वाली प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव प्लेन ड्रेस

कई बार प्लेन ड्रेस भी सोबर लुक देती है। आप किसी एक रंग को चुनकर फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस पार्टीवियर के लिए चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट डेनिम लुक

अनन्या पांडे ने डेनिम जींस के साथ क्रॉप टॉप पहनी है। उनकी जींस में लगे एक्ट्रा स्ट्रिप्स एक्ट्रेस को फैशनेबल लुक दे रहे हैं।  

Image credits: our own

हरतालिका तीज में बालों की चमक से खिल उठेगा श्रृंगार, 6 Hair care Tips

Happy Teachers day 2024: शिक्षकों के सम्मान में भेजें ये स्पेशल मैसेज

Ananya Panday से 8 Bold Blouse Designs, पहनकर Skinny Girl लगेंगी शाइनी

गालों में छा जाएगी गुलाली, अपनाएं Ananya Panday के 6 Skin Care Tips