'Call Me Bae' गर्ल्स के 8 कॉकटेल पार्टी LOOK, बढ़ा देंगे मौसम का पारा!
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
कटआउट मिनी ड्रेस
अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की सिजलिंग मिनी ड्रेस पहनी है। साथ में पर्पल कलर का लॉन्ग ट्रेन लुक उन्हें गॉर्जियस बना रहा है। आप भी कॉकटेल के लिए ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पैंट लुक लगेगा कमाल
एक्ट्रेस lisa misra और Niharika dutta ने एक इवेंट के दौरान ड्रेस न चुनकर पैंट-कोट लुक चूज किया। लीजा ने प्रिंटेड जैकेट वियर की। वैसे कॉटटेल पार्टी में ऐसा लुक आपको क्लासी बना देगा।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ शोल्डर टॉप
कॉकटेल पार्टी में अगर जरा हट कर लुक चाहिए तो 'Call Me Bae' एक्ट्रेस Niharika dutta जैसा रिवीलिंग ऑफ शोल्डर टॉप लुक ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पिंक नेट फ्रॉक ड्रेस
बचपन में जैसे फ्लेयर नेट फ्रॉक बेहद पसंद आती थी, आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए Muskkan जैसी ड्रेस चुन सकती हैं। लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए स्वीटहार्टनेकलाइन ड्रेस चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस
अगर रिवीलिंग दिखना है तो एक्ट्रेस और सिंगर लीजा के लुक को रीक्रिएट करना बेस्ट आइडिया है। आप प्रिंटेड या लाइनिंग वाली प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव प्लेन ड्रेस
कई बार प्लेन ड्रेस भी सोबर लुक देती है। आप किसी एक रंग को चुनकर फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस पार्टीवियर के लिए चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट डेनिम लुक
अनन्या पांडे ने डेनिम जींस के साथ क्रॉप टॉप पहनी है। उनकी जींस में लगे एक्ट्रा स्ट्रिप्स एक्ट्रेस को फैशनेबल लुक दे रहे हैं।