हरतालिका तीज में बालों की चमक से खिल उठेगा श्रृंगार, 6 Hair care Tips
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
दही-शहद का मास्क
आप बालों को सिल्की बनाने के लिए दही का हेयर मास्क लगा सकती हैं। दही में कुछ मात्रा में शहद मिलाएं और बालों में करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बालों में लगाने से बालों की ड्राईनेस कम हो जाती है। साथ ही बालों में चमक आ जाती है। आप जेल में कुछ बूंद नारियल तेल की मिला सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एग मास्क
अगर आप अंडे का इस्तेमाल करती हैं तो बालों में व्रत से पहले ही अंडे की सफेद जर्दी लगा लगा सकती है। प्रोटीन युक्त अंडा बालों की शाइन को चार गुना बढ़ा देगा।
Image credits: social media
Hindi
कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड होता है जो बालों को पोषण देता है और साथ ही मुलायम बनाता है। बालों में रात भर तेल लगाने के बाद अगले दिन धो लें।
Image credits: social media
Hindi
मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के साथ ही आयरन, कैल्शियम और जिंक भी पाया जाता है। बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
केराटिन शैंपू
अगर आपके पास हेयर मास्क लगाने का समय नहीं है तो आप कैराटीन शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल बहुत सिल्की हो जाएंगे।