Ananya Panday से 8 Bold Blouse Designs, पहनकर Skinny Girl लगेंगी शाइनी
Hindi

Ananya Panday से 8 Bold Blouse Designs, पहनकर Skinny Girl लगेंगी शाइनी

प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
Hindi

प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

इस खूबसूरत प्रिंटेड स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं। लेस वर्क और लटकन डीटेलिंग बहुत ही खूबसूरत लग रही है। ऐसे डीप नेक स्किनी गर्ल्स पर खूब जमते हैं।

Image credits: insta
बस्टियर बॉम्बशेल ब्लाउज
Hindi

बस्टियर बॉम्बशेल ब्लाउज

बस्टियर ब्लाउज में अनन्या काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग साड़ी पहनी है। इस तरह का स्ट्रैपलेस फुल वर्क ब्लाउज लाइटवेट, शीयर साड़ियों के साथ अच्छा लगेगा।

Image credits: Ananya pandey/instagram
बोट नेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज
Hindi

बोट नेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज

अगर आप कुछ नया पार्टी वियर लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो इस तरह का बोट नेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज कैरी करें। स्किनी गर्ल्स इस कंफर्टेबल ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राय करें।

Image credits: insta
Hindi

स्क्वायर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

ऐसे स्क्वायर नेक एंब्रायडरी ब्लाउज हर परफेक्ट वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। ऐसे एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज एक प्लेन साड़ी में जान डाल देंगे और लुक को बहुत स्टाइलिश बना देंगे।

Image credits: Ananya Panday/instagram
Hindi

डीप वी नेक मिरर ब्लाउज

इस तरह के डीप वी नेक मिरर ब्लाउज परफेक्ट वेडिंग आउटफिट होते है। लहंगे हों या साड़ी, हैवी एम्ब्रॉएडरी वाले ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन वन स्लीव ब्लाउज

अनन्या को नियॉन कलर्स कितने पसंद हैं ये किसी से छुपा नहीं है। फ्लोरसेंट ग्रीन लहंगे के साथ अनन्या ने वन-शोल्डर ब्लाउज पहना है। ये डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छा लगेगा।

Image credits: Ananya Panday/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज बहुत ही फ्लर्टी और फेमिनिन लुक देते हैं। आप इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन को हर एलिमेंट के साथ कई अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Ananya Panday/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ये खूबसूरत ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन भी एक बेहतरीन चॉइस है। ऐसे ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज हमेशा स्किनी गर्ल्स पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: insta

गालों में छा जाएगी गुलाली, अपनाएं Ananya Panday के 6 Skin Care Tips

फैशन क्वीन से कम नहीं थाईलैंड PM, स्टाइल में कटरीना-दीपिका भी फेल !

टीचर्स डे पर फ्लॉन्ट करें ये ट्रेंडी 8 Cord Set, दिखेगा धांसू रुबाब

Teachers Day पर पहनें 7 Back Neck Blouse, लगेंगी हाई क्लास सेलिब्रिटी