फैशन क्वीन से कम नहीं थाईलैंड PM, स्टाइल में कटरीना-दीपिका भी फेल
Hindi

फैशन क्वीन से कम नहीं थाईलैंड PM, स्टाइल में कटरीना-दीपिका भी फेल

हीरोइन से कम नहीं थाईलैंड की पीएम
Hindi

हीरोइन से कम नहीं थाईलैंड की पीएम

फैशन के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा सेलेब्रिटीज होती है लेकिन आज आपको ऐसी पीएम के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने फैशन स्टेटमेंट-स्टाइलिंग से अच्छी-अच्छी हीरोइनों को मात देती है।

Image credits: instagram- ingshin21
फैशन क्वीन थाईलैंड पीएम पैटोंगटार्न
Hindi

फैशन क्वीन थाईलैंड पीएम पैटोंगटार्न

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न ने सबसे कम उम्र में ये मुकाम हासिल किया है,वह राजनीतिज्ञ परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें देखकर कोई कही नहीं सकता कि वह दो बच्चों की मां हैं।

Image credits: instagram- ingshin21
कैजुअल वियर में पैटोंगटार्न
Hindi

कैजुअल वियर में पैटोंगटार्न

पैटोंगटार्न एथनिक-वेस्टर्न के अलावा कैजुअल वियर भी स्टाइलिश तरीके से कैरी करते हैं। उन्होंने कॉलर टाई नोट टॉप को हाईवेस्ट पैंट संग स्टाइल किया है। आप भी ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram- ingshin21
Hindi

एंब्रॉयडरी सूट

पैटोंगटार्न का ये सूट कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां पूरे सूट को सिंपल रखते हुए गले पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना पसंद करती हैं तो इसे एक्सप्लोर कर सकती हैं।

Image credits: instagram- ingshin21
Hindi

पेसिंल स्कर्ट विद ब्लेजर

ऑफिस में लाइमलाइट चुराने के लिए पैटोंगटार्न जैसी पेसिंल स्कर्ट,शॉर्ट शर्ट और ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। उन्होंने मेकअप मिनिमल रखते हुए हाई हील्स पहनी हैं। 

Image credits: instagram- ingshin21
Hindi

रफल ड्रेस

ब्राउन-सिल्वर ड्रेस में पैटोंगटार्न का ग्रेसफुल अवतार नजर आ रहा है। अगर आप रिवीलिंग क्लोथ्स नहीं पहनती तो इसे चुनें। रफल डिजाइन में ऐसी ड्रेस आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram- ingshin21
Hindi

बॉडी फिटेड ड्रेस

फिगर फ्लॉन्ट करना है तो पैटोंगटार्न जैसी सील ब्लू ड्रेस चुनें। जहां लोअर पोर्शन को प्लेन लगते हुए अपर साइड में डिजाइन दी गई है। बाजार में इससे मिलती-जुलती ड्रेस मिल जाएगी।  

Image credits: instagram- ingshin21

टीचर्स डे पर फ्लॉन्ट करें ये ट्रेंडी 8 Cord Set, दिखेगा धांसू रुबाब

Teachers Day पर पहनें 7 Back Neck Blouse, लगेंगी हाई क्लास सेलिब्रिटी

टीचर्स डे पर छा जाएंगी, फुलकारी दुपट्टे के इन धांसू डिजाइन्स के साथ

सिर्फ 30 मिनट में हो जाएंगे तैयार, Teachers Day पर बनाएं क्रिएटिव Card