Hindi

सिर्फ 30 मिनट में हो जाएंगे तैयार, Teachers Day पर बनाएं क्रिएटिव Card

Hindi

3 D इफेक्ट टीचर्स डे कार्ड

टीचर्स डे के लिए आप 3D लुक वाले पिंक कलर के फ्लावर कार्ड बना सकते हैं। फ्लावर की कटिंग के लिए आप यू ट्यूब वीडियो की मदद लें। साथ में सूत थ्रेड का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रीयल फ्लावर कार्ड

सनफ्लावर या फिर गुलाब को 1 दिन तक किताब के बीच में दबा के रखें। उसके बाद इस फ्लावर को आप कार्ड में टेप की मदद से चिपकाकर सुंदर सा टीचर्स डे कार्ड तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई लुक कार्ड

बच्चों को बटरफ्लाई पेपर कटिंग करना बहुत पसंद है। अगर आप ऐसा करना जानते हैं तो खूबसूरत-सा कार्ड आसानी से बना सकते हैं। बीच में एक एनवलप भी बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कार्ड

बीज से ग्रो करते प्लांट की पेंटिंग और साथ में टीचर के लिए प्यारा-सा कोटेशन। आप सिंपल लुक के साथ तैयार किए गए टीचर्स डे कार्ड से भी टीचर का दिल जीत सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटेशन कार्ड

टीचर्स डे कार्ड के लिए जरूरी नहीं है कि आप बहुत मेहनत करें। एक प्यारी सी दिल छूने वाली कोटेशन लिखकर भी आप अपनी टीचर को दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थैंक यू कार्ड

टीचर्स डे पर आप अपने अध्यापक को धन्यवाद भी बोल सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए पेरेंट्स पेंसिल और सर्कल कटआउट की मदद से कार्ड तैयार करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉकेट-टाई कार्ड

मेल टीचर को अध्यापक दिवस 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए आप पॉकेट-टाई कार्ड भी बना सकते हैं। साथ में टीचर को रेड कलर का पेन भी गिफ्ट करें। 

Image Credits: Pinterest