Hindi

चेहरे का ग्लो बढ़ जाएगा दोगुना, Hartalika Teej चुनें 7 फैंसी Makeup

Hindi

ब्राइडल मेकअप

नैचुरल और फ्लॉलेस स्किन को इनहेंस करने के लिए आप हरितालिका तीज 2024 में पार्लर से ब्राइडल मेकअप करा सकती हैं। मैचिंग लिपिस्टिक और हाइलाइट आई आपको नई दुल्हन जितना सुंदर लुक देगा।

Image credits: Social media
Hindi

तीज में H D मेकअप

अपने लुक को इनहेंस करने के लिए आप साड़ी के साथ एचडी मेकअप भी करा सकती हैं। ऐसे मेकअप लुक में आंखों को ज्यादा हाइलाइट कराया जाता है। साथ ही चेहरे के पिगमेंट भी नहीं दिखते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ब्लश ड्रेप लुक

मॉर्डन मेकअप ट्रेंड में आप ब्लश ड्रेप लुक भी चुन सकती हैं। ऐसे मेकअप में ऑल इन वन स्किन लुक को क्रिएट किया जाता है जिसमें चीक्स मेकअप के लुक को उभारते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मिनिरल ब्राइडल मेकअप

नैचुरल मिनिरल्स और इंग्रीडिएंट की मदद से किए जाने वाले मिनिरल ब्राइडल मेकअप लुक भी बेहद शानदार लगते हैं। बिना ज्यादा मेकअप के भी आपकी स्किन चमकेगी।

Image credits: Social media
Hindi

मैट मेकअप

तीज में हर महिला दुल्हन जितना सुंदर दिखना चाहती है। आप क्लासिक और एलिगेंट लुक के लिए मैट मेकअप भी चुन सकती हैं। ऐसे मेकअप में फीचर बहुत शार्प दिखते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

स्मोकी आई मेकअप

डार्क मेट आईशेडो के साथ किया जाने वाला मेकअप साड़ी या लहंगा लुक में चार चांद लगा देता है। आप साथ में न्यूड लिपिस्टिक चुन सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

शिमर मेकअप

तीज में अगर आप आंखों को ग्लिटर और स्पारकल से सजाना चाहती हैं तो शिमरी मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा।इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ ऐसा मेकअप लुक अपनाएं। 

Image credits: Social media

Teacher's Day सेलिब्रेशन होगा खास, वियर करें 8 डिजाइनर साटन साड़ी

नहीं लगेगा हजारों का चूना, यू करें असली-नकली Handloom Saree की पहचान

चंदेरी साड़ी खरीदते समय ना करें गलती, कहीं चूना ना लगा जाए दुकानदार

पार्लर वाली नहीं बनाएंगी बेवकूफ ! अब खुद ऐसे चुनें Eyebrow का शेप