Hindi

नहीं लगेगा हजारों का चूना, यू करें असली-नकली Handloom Saree की पहचान

Hindi

भारत की फेमस हैंडलूम साड़ियां

बात जब साड़ी की आती है तो देश में साड़ी के कई पैर्टन,डिजाइन और कला मिल जाएगी। हर राज्य की अपनी एक अलग साड़ी है जो लोगों को खूब पसंद आती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

देश में बढ़ रही हैंडलूम साड़ियों की मांग

भारत में साड़ी हमेशा से महिलाओं की अलमारी का अहम हिस्सा रही है। इन्हीं में से एक है हैंडलूम साड़ियां जिनकी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

महंगी होती है हैंडलूम साड़ियां

हैंडलूम साड़ियां काफी महंगी होती है। यहां तक इनकी कीमत लाखों तक जाती हैं। ऐसे में आपको भी कोई हैंडलूम बताकर चूना न लगा दें। इसलिए साड़ी की सही पहचान करना जरूरी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे करें हैंडलूम साड़ी की पहचान

हैंडलूम साड़ी अलग-अलग पैर्टन,डिजाइन और फैब्रिक में मिल जाएगी। कई बार लोग हैंडलूम साड़ी की पहचान में गलती कर देते हैं। जिससे ठगी का शिकार हो जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिन होल्स से करें पहचान

हैंडलूम साड़ी में लूम को स्टिच करने के लिए छोटे-छोटे पिन्स लटकाएं जाते हैं। जो मुख्यता बॉर्डर पर होते हैं। वहीं मशीन से बनी साड़ी में ये नहीं होते। आप इससे असली-नकली की पहचान करें।

Image credits: instagram
Hindi

कपड़े के फैब्रिक से करें पहचान

मशीन सी बनी साड़ियां भले साफ्ट हो लेकिन पल्लू लेते सरक जाती हैं। जबकि हैंडलूम साड़ी सॉफ्ट होने के बाद कंफर्टेबल होती है ड्रेप करते वक्त जस की तस रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

धागों से करें पहचान

हैंडलूम साड़ियां हैंडमेड होती हैं। जिसमें धागों का इस्तेमाल किया जाता है। ये पल्लू या प्लेटों में होते हैं। आप इस ट्रिक की मदद से भी असली फैब्रिक की पहचान कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सरकारी छाप से करें पहचान

 हैंडलूम साड़ियों में सरकारी छाप लगी होती है, जो ऑथेंटिक होने का प्रमाण देती हैं मशीन से बनी साड़ियों की अपना अलग लेबल-स्टीकर होता है। इससे भी असली-नकली की पहचान की जा सकती हैं।

Image credits: instagram

चंदेरी साड़ी खरीदते समय ना करें गलती, कहीं चूना ना लगा जाए दुकानदार

पार्लर वाली नहीं बनाएंगी बेवकूफ ! अब खुद ऐसे चुनें Eyebrow का शेप

सैया की नजर नहीं हटेगी आपसे, लहंगे पर स्टाइल करें धांसू हॉल्टरनेक चोली

पार्वती सा चमकेगा सौंदर्य, Hartalika Teej में चुनें Riddhima से लहंगे