Hindi

सैया की नजर नहीं हटेगी आपसे, लहंगे पर स्टाइल करें धांसू हॉल्टरनेक चोली

Hindi

मिरर वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज

ब्लू और सिल्वर कलर के स्ट्राइप वाले लहंगे के साथ आप मिरर वर्क किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आर्म होल्स को बड़ा रखवाएं और स्लीवलेस बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिस क्रॉस पैटर्न चोली डिजाइन

सिंपल से प्लेन गोल्डन कलर के लहंगे पर आप गोल्डन शिमर फैब्रिक में ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनवाएं, फिर इसमें नेक के पास से क्रिस क्रॉस पैटर्न में हॉल्टर नेक डिजाइन दें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज

तारा सुतारिया की तरह ब्लू और रेड प्रिंटेड सिंपल से लहंगे के ऊपर आप थ्रेड वर्क किया हुआ इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस डिजाइन में बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज

ब्लू कलर के फ्रिल वाले लहंगे पर अगर आप एकदम स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाकर इसे पीछे से बैकलेस पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर हॉल्टर नेक ब्लाउज

ब्लाउज में हॉल्टर नेक और ऑफ शोल्डर का ट्विस्ट देने के लिए आप इस तरह से लटकन लेस डिजाइन वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं। इसमें नेक के पास से दो स्ट्रैप्स देकर हॉल्टर नेक लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

रफल डिजाइन हॉल्टर नेक ब्लाउज

उर्वशी रौतेला की तरह हैवी वर्क किए हुए लहंगे पर आप प्लेन सिल्क फैब्रिक का रफल पैटर्न का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। इससे आपको एकदम इंडो वेस्टर्न स्टाइल लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

कट आउट हॉल्टर नेक ब्लाउज

लहंगे या हैवी स्कर्ट के ऊपर आप सिल्क के कपड़े में फ्रंट कट आउट डिजाइन का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके साथ ग्रीन कलर का ही एमराल्ड चोकर सेट पहनें।

Image credits: social media

पार्वती सा चमकेगा सौंदर्य, Hartalika Teej में चुनें Riddhima से लहंगे

150रु की पोटली लाखों में बिक रही, क्यों इतना महंगा खरीद रहीं औरतें?

Hartalika Teej 2024 Saree Designs: पूजा में पहनें 7 वाइब्रेंट साड़ी

चमक के झांसे में कहीं नकली Silk तो नहीं खरीद लाए आप? पहचानें अंतर