एक क्लासिक पोटली बैग को कितना शानदार बनाया जा सकता है ये तो कोई सब्यसाची से सीखे। हाल ही में सदियों पुराने भारतीय बैग को नए तरीके से मार्केट में लॉन्च किया गया है।
सब्यसाची ने अपना जादू चलाते हुए पोटली बैग को एक नया रूप दिया है। जी हां, 'नानी' और 'दादी' के बकेट बैग को नए तरीके से पेश किया गया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
नानी बकेट बैग कलेक्शन में कई खूबसूरत पोटली बैग हैं। जो मोतियों से एंब्रालिश्ड हैं और सोने के हार्डवेयर से सजे हैं। इसमें सबसे आगे रॉयल बंगाल टाइगर का नक्काशीदार लोगो भी है।
दुनिया के सबसे पुराने बैगों में से एक सैक बैग आज भी शान से कैरी किया जाता है। भव्य महलों से लेकर सड़कों और बाजारों तक, यह कई अलग-अलग कीमतों में मिलता है।
150 रूपए की स्टार्टिंग प्राइज में मिलने वाले इस पोटली बैग को कितना महंगा बेचा जा सकता है। आखिर कौन ये जानता है? सब्यसाची ने इस नए बैग की कीमत तो आसमान छू रही है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इनकी कीमत भारी-भरकम है। नानी और दादी बकेट बैग की कीमत 80,000 से लेकर 1.4 लाख रुपये के बीच अलग-अलग डिजाइन के मुताबिक है।