150रु की पोटली लाखों में बिक रही, क्यों इतना महंगा खरीद रहीं औरतें?
Hindi

150रु की पोटली लाखों में बिक रही, क्यों इतना महंगा खरीद रहीं औरतें?

सब्यसाची का नया पोटली बैग
Hindi

सब्यसाची का नया पोटली बैग

एक क्लासिक पोटली बैग को कितना शानदार बनाया जा सकता है ये तो कोई सब्यसाची से सीखे। हाल ही में सदियों पुराने भारतीय बैग को नए तरीके से मार्केट में लॉन्च किया गया है। 

Image credits: Our own
पोटली बैग का नया रूप
Hindi

पोटली बैग का नया रूप

सब्यसाची ने अपना जादू चलाते हुए पोटली बैग को एक नया रूप दिया है। जी हां, 'नानी' और 'दादी' के बकेट बैग को नए तरीके से पेश किया गया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। 

Image credits: Our own
मोतियों से एंब्रालिश्ड पोटली
Hindi

मोतियों से एंब्रालिश्ड पोटली

नानी बकेट बैग कलेक्शन में कई खूबसूरत पोटली बैग हैं। जो मोतियों से एंब्रालिश्ड हैं और सोने के हार्डवेयर से सजे हैं। इसमें सबसे आगे रॉयल बंगाल टाइगर का नक्काशीदार लोगो भी है।

Image credits: Our own
Hindi

सैक बैग आज भी शान

दुनिया के सबसे पुराने बैगों में से एक सैक बैग आज भी शान से कैरी किया जाता है। भव्य महलों से लेकर सड़कों और बाजारों तक, यह कई अलग-अलग कीमतों में मिलता है।

Image credits: Our own
Hindi

बैग की भारी कीमत

150 रूपए की स्टार्टिंग प्राइज में मिलने वाले इस पोटली बैग को कितना महंगा बेचा जा सकता है। आखिर कौन ये जानता है? सब्यसाची ने इस नए बैग की कीमत तो आसमान छू रही है।

Image credits: Our own
Hindi

कितने में बिक रही पोटली

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इनकी कीमत भारी-भरकम है। नानी और दादी बकेट बैग की कीमत 80,000 से लेकर 1.4 लाख रुपये के बीच अलग-अलग डिजाइन के मुताबिक है।

Image credits: Our own

Hartalika Teej 2024 Saree Designs: पूजा में पहनें 7 वाइब्रेंट साड़ी

चमक के झांसे में कहीं नकली Silk तो नहीं खरीद लाए आप? पहचानें अंतर

बेटा या बेटी? दाई मां की अचूक भविष्यवाणियों की 5 Tricks

टीचर्स डे पर दाल-चावल से निखारे चेहरे का ग्लो, 6 इंस्टेंट Face pack