Hartalika Teej 2024 Saree Designs: पूजा में पहनें 7 वाइब्रेंट साड़ी
Hindi

Hartalika Teej 2024 Saree Designs: पूजा में पहनें 7 वाइब्रेंट साड़ी

सादा प्लेन ग्रीन साड़ी
Hindi

सादा प्लेन ग्रीन साड़ी

सिल्क का चलन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं प्लेन ग्रीन सिल्क साड़ी देखने में ही काफी क्लासी और रॉयल लुक देने में मदद करेगी। इसे आप डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर करें।

Image credits: instagram
सितारा वर्क आसमानी साड़ी
Hindi

सितारा वर्क आसमानी साड़ी

सादा लुक में इस तरह की सितारा वर्क आसमानी साड़ी हमेशा डीसेंट लगती है। आप इस हरितालिका तीज पर इस तरग की साड़ी के साथ जीरो नेक ब्लाउज पेयर करे स्टाइलिश लुक पाएं। 

Image credits: instagram
शाइनी प्लेन पिंक साड़ी
Hindi

शाइनी प्लेन पिंक साड़ी

सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन पिंक साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में आप कॉटन के प्लेन ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज को पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

जाल वर्क प्लेन साड़ी

स्टोन और सीक्विन लाइट वर्क में भी आप ऐसी जाल वर्क प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे हमेशा मैचिंग ब्लाउज संग ही पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

फ्लोरल में आपको जॉर्जेट फैब्रिक में साड़ी के कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1,000 रुपये में मिल जाएगी। इसे आप प्लेन और प्रिंटेड ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क क्रेप साड़ी

इस तरह की लेस वर्क क्रेप साड़ी के साथ में साटन ब्लाउज को स्टाइल किया जा सकता है। आप ध्यान से सिंपल कलर में ही ऐसी साड़ी चूज करें। ये हमेशा फेस्टिवल और शादी में कमाल लगती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

सिंपल या प्लेन साड़ी को फेस्टिवल लुक में पहन रही हैं तो इसमें आप प्लेन की जगह पर हैवी बॉर्डर वाली साड़ी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की साड़ी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगेगी।

Image credits: Instagram

चमक के झांसे में कहीं नकली Silk तो नहीं खरीद लाए आप? पहचानें अंतर

बेटा या बेटी? दाई मां की अचूक भविष्यवाणियों की 5 Tricks

टीचर्स डे पर दाल-चावल से निखारे चेहरे का ग्लो, 6 इंस्टेंट Face pack

दिन दूने रात चौगुने बढ़ेंगे Plants, 0 रुपए में बनाएं 5 DIY Fertilisers