सिल्क का चलन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं प्लेन ग्रीन सिल्क साड़ी देखने में ही काफी क्लासी और रॉयल लुक देने में मदद करेगी। इसे आप डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर करें।
सादा लुक में इस तरह की सितारा वर्क आसमानी साड़ी हमेशा डीसेंट लगती है। आप इस हरितालिका तीज पर इस तरग की साड़ी के साथ जीरो नेक ब्लाउज पेयर करे स्टाइलिश लुक पाएं।
सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन पिंक साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में आप कॉटन के प्लेन ब्लाउज या स्लीवलेस ब्लाउज को पहनें।
स्टोन और सीक्विन लाइट वर्क में भी आप ऐसी जाल वर्क प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे हमेशा मैचिंग ब्लाउज संग ही पेयर करें।
फ्लोरल में आपको जॉर्जेट फैब्रिक में साड़ी के कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1,000 रुपये में मिल जाएगी। इसे आप प्लेन और प्रिंटेड ब्लाउज संग पहनें।
इस तरह की लेस वर्क क्रेप साड़ी के साथ में साटन ब्लाउज को स्टाइल किया जा सकता है। आप ध्यान से सिंपल कलर में ही ऐसी साड़ी चूज करें। ये हमेशा फेस्टिवल और शादी में कमाल लगती हैं।
सिंपल या प्लेन साड़ी को फेस्टिवल लुक में पहन रही हैं तो इसमें आप प्लेन की जगह पर हैवी बॉर्डर वाली साड़ी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की साड़ी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगेगी।