बेटा या बेटी? दाई मां की अचूक भविष्यवाणियों की 5 Tricks
Hindi

बेटा या बेटी? दाई मां की अचूक भविष्यवाणियों की 5 Tricks

दाई मां की ट्रिक्स
Hindi

दाई मां की ट्रिक्स

इंडिया में जन्‍म से पहले बच्‍चे के लिंग का पता लगाना गैर कानूनी होता है। हालांकि दाई मां की कुछ पुरानी ट्रिक्स और संकेत हैं, जो बताते हैं कि पेट में लड़का है या लड़की।

Image credits: Instagram
पेट का आकार
Hindi

पेट का आकार

बताते हैं कि प्रेगनेंट महिला का प्रेग्‍नेंसी में वजन बढ़ने का मतलब है कि लड़की होगी लेकिन अगर सिर्फ पेट का आकार बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि बेटा होगा।

Image credits: Instagram
स्किन देती है संकेत
Hindi

स्किन देती है संकेत

अगर होने वाली मां की स्किन ड्राई हो रही है तो बेटा माना जाता है और ऑयली स्किन हो तो बेटी होगी। हालांकि प्रेग्‍नेंसी में एक्‍ने होंगे, तो इसे बेटी होने का संकेत माना जाता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

​बालों का टेक्‍सचर

कहते हैं कि अगर मां के बाल प्रेग्‍नेंसी में घने हो जाएं तो लड़का होगा। वहीं अगर बाल पतले हो जाएं और बाल बहुत ज्‍यादा झड़ने लगे तो समझ लें कि बेटी होने की संभावना रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरों का तापमान

आपके पैर अगर प्रेग्‍नेंसी में बाकी दिनों की तुलना में ज्‍यादा ठंडे रहे हैं, तो इससे समझ सकती हैं कि बेटा होने वाला है। पैरों के तापमान में बदलाव न हो तो बेटी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्‍लीपिंग पोजीशन से जेंडर

प्रेग्नेंसी में अगर सिरदर्द हो, तो य‍ह बेटे का संकेत होता है। स्‍लीपिंग पोजीशन से भी जेंडर पता सकता है। दाईं करवट ज्‍यादा लेटती है, तो बेटा होगा और बाईं करवट बेटी का संकेत है।

Image credits: Instagram

टीचर्स डे पर दाल-चावल से निखारे चेहरे का ग्लो, 6 इंस्टेंट Face pack

दिन दूने रात चौगुने बढ़ेंगे Plants, 0 रुपए में बनाएं 5 DIY Fertilisers

सूट-साड़ी को कहें बाय, Teachers Day पर पहनें 8 अनारकली ड्रेस

ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन: इस फेस्टिव सीजन का सबसे खूबसूरत ट्रेंड