सूट-साड़ी को कहें बाय, Teachers Day पर पहनें 8 अनारकली ड्रेस
Other Lifestyle Sep 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
टीचर्स डे आउटफिट 2024
5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। अगर आपने भी अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो इस बार साड़ी-सूट नहीं बल्कि अनारकली ड्रेसस पहनें। ये काफी ग्रेसफुल लगती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चंदेरी अनारकली ड्रेस
लेयर पैर्टन पर चंदेरी सिल्क अनारकली ड्रेस रॉयल लुक देगी। ये थोड़ी हैवी होती है। अगर आप टीचर्स डे के लिए कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडो वेस्टर्न अनारकली ड्रेस
टीचर्स डे पर इंडो वेस्टर्न फ्लोरल प्रिंट अनारकली ड्रेस पहन सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। यंग-मैरिड हर किसी पर ये खिलेगा। बाजार में 1-2 हजार में ऐसी मैक्सी ड्रेस खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी अनारकली गाउन
अगर गाउन पहनना पसंद हैं तो इस तरह का प्लेन बनारसी गाउन टीचर्स डे के लिए ऑप्शन बनाएं। आप सेटल मेकअप और ऑक्सीडेंट इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन स्ट्रिप अनारकली गाउन
प्रिंटेड पैर्टन पर ये अनारकली गाउन सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 1 हजार के अंदर ये मिल जाएगी। आप सोबर चोकर नेकलेस के साथ इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल लेंथ अनारकली ड्रेस
अगर हाइट अच्छी हैं तो फुल लेंथ पर अनारकली ड्रेस चुनें। ये काफी डिसेंट लगती है। आप मिनिमल जूलरी संग कैरी करें। ऐसे आउटफिट कर्ल या स्ट्रेट हेयर संग ज्यादा खिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोर लेंथ अनारकली गाउन
वी नेक पैर्टन पर फ्लोरल लेंथ अनारकली गाउन भी टीचर्स डे पर शानदार लुक देगा। जहां स्लीव्स को बलून पैर्टन में रखा गया है। आप इसे फंक्शन के अलावा पार्टी में भी पहन सकती हैं।