Hindi

सूट-साड़ी को कहें बाय, Teachers Day पर पहनें 8 अनारकली ड्रेस

Hindi

टीचर्स डे आउटफिट 2024

5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। अगर आपने भी अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो इस बार साड़ी-सूट नहीं बल्कि अनारकली ड्रेसस पहनें। ये काफी ग्रेसफुल लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी अनारकली ड्रेस

लेयर पैर्टन पर चंदेरी सिल्क अनारकली ड्रेस रॉयल लुक देगी। ये थोड़ी हैवी होती है। अगर आप टीचर्स डे के लिए कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न अनारकली ड्रेस

टीचर्स डे पर इंडो वेस्टर्न फ्लोरल प्रिंट अनारकली ड्रेस पहन सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। यंग-मैरिड हर किसी पर ये खिलेगा। बाजार में 1-2 हजार में ऐसी मैक्सी ड्रेस खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी अनारकली गाउन

अगर गाउन पहनना पसंद हैं तो इस तरह का प्लेन बनारसी गाउन टीचर्स डे के लिए ऑप्शन बनाएं। आप सेटल मेकअप और ऑक्सीडेंट इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वन स्ट्रिप अनारकली गाउन

प्रिंटेड पैर्टन पर ये अनारकली गाउन सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 1 हजार के अंदर ये मिल जाएगी। आप सोबर चोकर नेकलेस के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल लेंथ अनारकली ड्रेस

अगर हाइट अच्छी हैं तो फुल लेंथ पर अनारकली ड्रेस चुनें। ये काफी डिसेंट लगती है। आप मिनिमल जूलरी संग कैरी करें। ऐसे आउटफिट कर्ल या स्ट्रेट हेयर संग ज्यादा खिलती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोर लेंथ अनारकली गाउन

वी नेक पैर्टन पर फ्लोरल लेंथ अनारकली गाउन भी टीचर्स डे पर शानदार लुक देगा। जहां स्लीव्स को बलून पैर्टन में रखा गया है। आप इसे फंक्शन के अलावा पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन: इस फेस्टिव सीजन का सबसे खूबसूरत ट्रेंड

टीचर के होंठों में छाएगी मुस्कान, Gift करें Jennifer Winget सी Saree

Suman Indori के 7 Simple Blouse Designs, गणेश उत्सव में लगेंगे जबरदस्त

घर में मकड़ी के जाले से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय