Hindi

टीचर के होंठों में छाएगी मुस्कान, Gift करें Jennifer Winget सी Saree

Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

टीचर्स को कॉटन साड़ी से बेहद लगाव होता है क्योंकि ये आरामदायक होती हैं। इस टीचर्स डे पर आप जेनिफर सी पिंक और व्हाइट कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल सिल्क साड़ी

जरूरी नहीं कि टीचर को एंब्रॉयडरी साड़ी गिफ्ट करें। आप सिंपल सी फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी भी टीचर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में बेहद क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी

टीचर को खूबसूरत साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं तो चिकनकारी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां आपको थोड़ी एक्सपेंसिव पड़ेंगी लेकिन यकीन मानिए टीचर को जीवन भर आपका तोहफा याद रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर साड़ी

चौड़े हैवी बॉर्डर की तीन रंगों वाली कॉटन सिल्क साड़ी का लुक जबरदस्त है। आप इसमें कोई भी पसंदीदा रंग चुन सकती हैं। 1000 रुपये में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वीने साड़ी

पार्टी वियर के लिए सीक्वेंन साड़ी बेस्ट मानी जाती हैं। आपको 2000 रुपये के अंदर ऐसी खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ी

साड़ी पहनने का झंझट नहीं चाहिए तो प्री ड्रेप साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। टीचर की पसंद के हिसाब से ऐसी साड़ी भी चुनी जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्राउन साटन साड़ी

अगर आपकी टीचर फैशनेबल हैं तो उन्हें साटन की एंब्रॉयडरी ब्राउन साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। स्कूल फंक्शन के दौरान ऐसी साड़ियां सोबर लुक देती हैं। 

Image credits: Instagram

Suman Indori के 7 Simple Blouse Designs, गणेश उत्सव में लगेंगे जबरदस्त

घर में मकड़ी के जाले से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय

लहंगा हो या साड़ी, ये 9 Blouse Back Design देंगे परफेक्ट लुक

Reem Shaikh के बिना दुपट्टे वाले 10 Kurta Sets, ऑफिस के लिए परफेक्ट