टीचर के होंठों में छाएगी मुस्कान, Gift करें Jennifer Winget सी Saree
Other Lifestyle Sep 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
टीचर्स को कॉटन साड़ी से बेहद लगाव होता है क्योंकि ये आरामदायक होती हैं। इस टीचर्स डे पर आप जेनिफर सी पिंक और व्हाइट कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल सिल्क साड़ी
जरूरी नहीं कि टीचर को एंब्रॉयडरी साड़ी गिफ्ट करें। आप सिंपल सी फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी भी टीचर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में बेहद क्लासी लुक देती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी साड़ी
टीचर को खूबसूरत साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं तो चिकनकारी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां आपको थोड़ी एक्सपेंसिव पड़ेंगी लेकिन यकीन मानिए टीचर को जीवन भर आपका तोहफा याद रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी बॉर्डर साड़ी
चौड़े हैवी बॉर्डर की तीन रंगों वाली कॉटन सिल्क साड़ी का लुक जबरदस्त है। आप इसमें कोई भी पसंदीदा रंग चुन सकती हैं। 1000 रुपये में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वीने साड़ी
पार्टी वियर के लिए सीक्वेंन साड़ी बेस्ट मानी जाती हैं। आपको 2000 रुपये के अंदर ऐसी खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री-ड्रेप साड़ी
साड़ी पहनने का झंझट नहीं चाहिए तो प्री ड्रेप साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। टीचर की पसंद के हिसाब से ऐसी साड़ी भी चुनी जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्राउन साटन साड़ी
अगर आपकी टीचर फैशनेबल हैं तो उन्हें साटन की एंब्रॉयडरी ब्राउन साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। स्कूल फंक्शन के दौरान ऐसी साड़ियां सोबर लुक देती हैं।