Hindi

घर में मकड़ी के जाले से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय

Hindi

पुदीने के पत्तों का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में बहुत ज्यादा जाले लगते हैं, तो आप एक बोतल पानी में पुदीने की पत्ती का पेस्ट या पुदीने का तेल डालकर इसे मकड़ी के जालों के आसपास छिड़क सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लहसुन

लहसुन के पानी की तेज गंध भी मकड़ियों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में मिलाकर दीवारों और खिड़की के आसपास छिड़क दें।

Image credits: Freepik
Hindi

तंबाकू के साथ मिलाएं नींबू का रस

तंबाकू की तेज गंध से मकड़िया दूर भागती है। एक कप पानी में तंबाकू को भिगोकर रखें, फिर इसे छान लें। इसमें आधा कप नींबू का रस मिलाएं और स्प्रे बोतल में भरकर मकड़ी के जालों पर छिड़कें।

Image credits: Freepik
Hindi

नीलगिरी का तेल

नीलगिरी के तेल में भी एक तेज गंध आती है, जिससे मकड़िया कोसों दूर भाग जाती है। आप एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर एक से दो चम्मच नीलगिरी का तेल मिलाकर स्प्रे करें।

Image credits: Freepik
Hindi

लौंग और पुदीना का करें इस्तेमाल

लौंग को कूटकर इसका पाउडर बना लें। इसमें पुदीने की पत्तियों का पेस्ट डालें और एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ इसे मिलाकर जाले वाले हिस्सों पर स्प्रे करें।

Image credits: Freepik
Hindi

घर की साफ सफाई कर रखें ध्यान

जहां साफ सफाई नहीं होती है, वहां पर मकड़ी के जाले सबसे जल्दी लगते हैं। ऐसे में घर की बालकनी या कोने की सफाई अच्छी तरह से करें, ताकि मकड़ी का जाले ना लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

घर की दरारों को सील करें

खिड़की दरवाजे या घर की किसी दीवार पर अगर क्रैक है, तो आप इन दरारों को जल्द से जल्द भरवा दें, क्योंकि दरारों के पास मकड़ी जल्दी घर बना लेती है और पूरे घर में जाले लग जाते हैं।

Image Credits: social media