Hindi

जीवनभर याद रहेंगे सुनहरे पल, Maternity Shoot के चुनें 8 Trendy Dress

Hindi

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का मैटरनिटी शूट इंटरनेट पर छा रहा है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन शीर फैब्रिक ब्लैक टॉप कैरी की है। दीपिका का लुक देख कोई भी कायल हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा दत्ता

ईशा दत्ता ने मैटरनिटी शूट के दौरान खूबसूरत लैवेंडर कलर का ड्रेस चूज किया था। आसपास का फ्लोरल लुक एक्ट्रेस के फेस ग्लो को दोगुना कर रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान गोल्डन गाउन चुना था। वेवी हेयर के साथ एक्ट्रेस ने न्यू मेकअप लुक कैरी किया। आलिया जैसा डीप नेक गाउन प्रेग्नेंसी में हर महिला पर जंचेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सोनम कपूर

व्हाइट फ्लेयर्ड पैंट और टॉप लुक को इनहेंस करते हुए एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया। सोनम की पूरी ड्रेस में पर्ल वर्क साफ नजर आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए knit dress चुना जिसमें नीचे की ओर fringed दिख रही हैं। आप भी 6 या 7 मंथ में ऐसा ड्रेस पहन फोटोशूट करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेहा धूपिया

नेहा ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए फ्लेयर ब्लैक ड्रेस चुना। ड्रेस को खास लुक देने के लिए नेहा ने मैचिंग क्रॉप लूज टॉप भी वियर किया। इसे परफेक्ट लुक कहा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर

अगर आप मैटरनिटी शूट के लिए खास ड्रेस नहीं चुनना चाहती हैं तो करीना कपूर की तरह टॉप एंड लैगिंग लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं। वाकई ये लुक भी शानदार है।

Image credits: instagram

हरतालिका तीज पर पैरों में लगाएं राउंड शेप ये 8 मेहंदी डिजाइन

सालों-साल मसालों में नहीं पड़ेंगे कीड़े, अपनाएं 7 इजी ट्रिक

साइना नेहवाल सी दिखेंगी सोणी, फ्रेंड की शादी में पहनें ट्रेंडी लहंगा

Hartalika Teej में हाथों की बढ़ेगी रौनक, चुनें Nail Polish के 7 Shade