हाथों के अलावा पैरों पर भी राउंड शेप मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप बीच में एक बड़ा सा राउंड बनाकर आजू-बाजू डिजाइन बनाएं और ऊपर एक छोटा राउंड बनाकर तीन स्ट्रिंग्स बनाएं।
आप अपनी उंगलियों के पोर्शन को मेहंदी से अच्छी तरह से डिजाइन से फिल करें और बीच में एक बड़ा सा राउंड शेप मेहंदी डिजाइन बनाकर खूबसूरत लुक पा सकते हैं।
राउंड शेप मेहंदी में आप एक कमल का फूल बनाएं और उसके आजू-बाजू राउंड मेहंदी लगाकर डिजाइन दें। उंगलियों में छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं।
पैरों को खूबसूरत और सोबर लुक देने के लिए आप इस तरीके से छोटा सा राउंड शेप भी पैरों के बीचों-बीच बना सकते हैं और उंगलियों पर भी बारीक डिजाइन से मेहंदी लगाएं।
बारीक मेहंदी डिजाइन पैरों पर बहुत खूबसूरत लगती है। आप राउंड शेप मेहंदी लगाएं, इसके ऊपर भी एक छोटा सा राउंड शेप बनाएं। आजू-बाजू डॉट की डिजाइन दें और उंगलियों पर भी मेहंदी लगाएं।
हरतालिका तीज के मौके पर आप अपने पैरों में इस तरह की राउंड शेप मेहंदी भी लगा सकती हैं। जब इसका रंग गहरा होता है तो बहुत खूबसूरत लगता है। साथ में लाल नेलपेंट लगाएं।
अपने पैरों को एकदम भरा हुआ लुक देने के लिए आप पैरों के बीच में एक बड़ा सा राउंड शेप बनाएं, उंगलियों पर डिजाइन दें और पैरों के ऊपरी हिस्से में मारवाड़ी डिजाइन की मेहंदी लगाएं।