Hindi

हरतालिका तीज पर पैरों में लगाएं राउंड शेप ये 8 मेहंदी डिजाइन

Hindi

राउंड शेप मेहंदी डिजाइन

हाथों के अलावा पैरों पर भी राउंड शेप मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप बीच में एक बड़ा सा राउंड बनाकर आजू-बाजू डिजाइन बनाएं और ऊपर एक छोटा राउंड बनाकर तीन स्ट्रिंग्स बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ लेग मेहंदी डिजाइन

आप अपनी उंगलियों के पोर्शन को मेहंदी से अच्छी तरह से डिजाइन से फिल करें और बीच में एक बड़ा सा राउंड शेप मेहंदी डिजाइन बनाकर खूबसूरत लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी में ट्राई करें कमल के फूल का डिजाइन

राउंड शेप मेहंदी में आप एक कमल का फूल बनाएं और उसके आजू-बाजू राउंड मेहंदी लगाकर डिजाइन दें। उंगलियों में छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल राउंड शेप मेहंदी डिजाइन

पैरों को खूबसूरत और सोबर लुक देने के लिए आप इस तरीके से छोटा सा राउंड शेप भी पैरों के बीचों-बीच बना सकते हैं और उंगलियों पर भी बारीक डिजाइन से मेहंदी लगाएं।

Image credits: facebook
Hindi

बारीक वर्क की हुई मेहंदी डिजाइन

बारीक मेहंदी डिजाइन पैरों पर बहुत खूबसूरत लगती है। आप राउंड शेप मेहंदी लगाएं, इसके ऊपर भी एक छोटा सा राउंड शेप बनाएं। आजू-बाजू डॉट की डिजाइन दें और उंगलियों पर भी मेहंदी लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हरतालिका तीज पैरों की मेहंदी के डिजाइन

हरतालिका तीज के मौके पर आप अपने पैरों में इस तरह की राउंड शेप मेहंदी भी लगा सकती हैं। जब इसका रंग गहरा होता है तो बहुत खूबसूरत लगता है। साथ में लाल नेलपेंट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मारवाड़ी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

अपने पैरों को एकदम भरा हुआ लुक देने के लिए आप पैरों के बीच में एक बड़ा सा राउंड शेप बनाएं, उंगलियों पर डिजाइन दें और पैरों के ऊपरी हिस्से में मारवाड़ी डिजाइन की मेहंदी लगाएं। 

Image credits: Instagram

सालों-साल मसालों में नहीं पड़ेंगे कीड़े, अपनाएं 7 इजी ट्रिक

साइना नेहवाल सी दिखेंगी सोणी, फ्रेंड की शादी में पहनें ट्रेंडी लहंगा

Hartalika Teej में हाथों की बढ़ेगी रौनक, चुनें Nail Polish के 7 Shade

Surbhi Jyoti सी 7 लूज कुर्ती, सस्ते में खरीदें और 1 लेगिंग पर करें मैच