सालों-साल मसालों में नहीं पड़ेंगे कीड़े, अपनाएं 7 इजी ट्रिक
Other Lifestyle Sep 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बारिश के मौसम में मसालों का ख्याल
बारिश का मौसम आफत लेकर आता है। सड़के पानी में डूब जाती हैं,कपड़े जल्दी सूखते नहीं और ज्यादा से ज्यादा घर में सीलन आनी लगती हैं। ये परेशानियां कम थी कि मसाले भी खराब होने लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नमी से खराब हो जाते मसाले
मसालों के बिना भारत के किसी घर में सब्जी नहीं बन सकती है। वहीं ये मौसम ज्यादा नमी और ह्यूमडिटी लेकर आता है। जिस कारण मसालों में घुन और कीड़े पड़ जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसाले खराब होने से कैसे बचाएं
अगर आप भी हर साल इन्हीं परेशानियों से जूझती हैं, तो हम आपके लिए कुछ इजी हैक्स लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप मसालों को खराब होने से बचा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दालचीनी आएगी काम
दालचीनी की महक काफी तेज होती है। आप कीड़ों को भगाने के लिए मसालों के डिब्बे में इसे दबा दें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे। इसे नेचुरल इंसेक्ट किलर भी कहा जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लौंग
चीनी में चींटी लग रही हैं त आप 5-6 लॉन्ग की पुड़ियां बनाकर डब्बे में डाल दें। इसकी खुशूबू से चीटियां दूर रहेगी। वहीं चायपत्ती और नमक में नमी दूर करने के लिए आप इसे यूज कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चक्र फूल
चक्र फूल का इस्तेमाल चीन में होता है। ये मुलेठी से थोड़ा मिलता जुलता है। धनिया,मिर्ची हल्दी को कीड़े से बचाने के लिए चक्र फूल डाल दें। इससे घुन नहीं लगते और महक बरकरार रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
खड़े मसालों का इस्तेमाल करें
अगर आप सालों तक मसाले को स्टोर करना चाहती हैं तो पिसे नहीं बल्कि खड़े मसालों का इस्तेमाल करें और जब जरूरत लगे थोड़ा-थोड़ा पीसकर स्टोर कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
छोटे-छोटे पैक में रखे मसाले
अगर मसाला ज्यादा है तो इसे यूज करने वाले कंटेनर की जगह दूसरी पैक में रखें ताकि ये हवा के संपर्क में न आएं। आप मसालों को रोस्ट कर फ्रिज में भी स्टोर कर सकती हैं।