स्कूल फंक्शन में बरसेगा नूर, Teachers Day पर पहनें शहनाज गिल जैसे सूट
Hindi

स्कूल फंक्शन में बरसेगा नूर, Teachers Day पर पहनें शहनाज गिल जैसे सूट

शहनाज गिल सलवार सूट
Hindi

शहनाज गिल सलवार सूट

सलवार सूट में शहनाज गिल अक्सर कहर ढाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका सूट कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे पहन आप टीचर्स डे में डिसेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta- shehnaazgill
साटन सलवार सूट
Hindi

साटन सलवार सूट

व्हाइट साटन सलवार सूट में शहनाज गिल प्यारी लग रही हैं। कुर्ती में पतली गोल्डन मिरर वर्क लेस वर्क है। उन्होंने बंधनी कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- shehnaazgill
शरारा सूट
Hindi

शरारा सूट

अगर शरारा सूट पहनना पसंद करती हैं तो शहनाज गिल के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेट पैर्टन शरारा को नो जूलरी लुक के साथ कैरी किया है। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

कोई भी फंक्शन हो वेलवेट सलवार सूट प्यारे लगते हैं। आप भी शहनाज जैसा सूट चुन सकती हैं। बाजार में इससे मिलते-जुलते सूट मिल जाएंगे। ये लुक इंहेंस करने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

सिल्क पटियाला सूट

वहीं टीचर्ड डे आप पटियाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल होने के बाद भी अट्रेक्टिव लुक देते हैं। बाजार में 2 हजार में इस पैर्टन का सूट मिल जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक सलवार सूट

टीचर्स डे पर क्लासी लुक के लिए ब्लैक सलवार सूट चुनें। ये काफी सेसी लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और बन बनाया है। आप ग्लॉसी मेकअप और कर्ल हेयर इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

प्लेन सूट विद हैवी दुपट्टा

अगर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो शहनाज की तरह प्लेन सूट हैवी दुपट्टा के साथ स्टाइल करें। आउटफिट को मिनिमल रखते हुए हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ में नो मेकअप लुक खिलेगा।

Image credits: Instagram

जीवनभर याद रहेंगे सुनहरे पल, Maternity Shoot के चुनें 8 Trendy Dress

हरतालिका तीज पर पैरों में लगाएं राउंड शेप ये 8 मेहंदी डिजाइन

सालों-साल मसालों में नहीं पड़ेंगे कीड़े, अपनाएं 7 इजी ट्रिक

साइना नेहवाल सी दिखेंगी सोणी, फ्रेंड की शादी में पहनें ट्रेंडी लहंगा