लहंगा हो या साड़ी चाहे जितना अच्छा क्यों जबतक फिटिंग का ब्लाउज न हो तबतक परफेक्ट लुक नहीं मिलता। अगर आप भी बैक ब्लाउज की तलाश में है तो इन डिजाइन्स को चुन सकती हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो काजल अग्रवाल के बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती है। ये काफी यूनिक लगती है, आप भी लहंगा के साथ इसे सिलवा सकती हैं।
सोभिता धुलिपाला का डबल स्ट्रिप बैक ब्लाउज भी स्टाइलिश लग रहा है। जबा ब्लाउज को बैकलेस रखते हुए टू हैवी स्ट्रिप एड की गई हैं। आप भी टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।
अगर हैवी एंब्रॉयडरी पर ब्लाउज चाहिए तो यू नेक पैर्टन पर ये ऐसा डिजाइन चुनें। ऐसा ब्लाउज हमेशा मेट फैब्रिक पर सिवाना चाहिए। वहीं आप एक्सट्रा बीट्स के साथ रिक्रिएट करें।
काइट शेप में आप इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती है। ये लहगा-स्कर्ट और साड़ी तीनों के साथ खिलेगा। टेलर भैया 1000 रुपए में ऐसा ब्लाउज सिल देंगे।
आइवरी वर्कपर इस तरह का स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां क्यूब्स दी गए हैं। ये लहंगा-साड़ी को परफेक्ट लुक देंगे।
फ्रंट से फुल नेक पर बना ये ब्लाउज बैक में फैशनेबल लग रहा है। जहां बैक को ट्राइगंल शेप दिया गया है। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे सिलवा सकती हैं।
टियर ड्रॉप पैर्टन पर सिला ये ब्लाउज काफी यूनिक है। जहां कॉलर के साथ ड्रॉप लाइन्स दी गई हैं। वहीं नीचे डोरी लगी है। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देंगे।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड बढ़ गया है। श्रद्धा कपूर ने थ्री डी फ्लावर वर्क पर इसे कैरी किया है। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।