Hindi

लहंगा हो या साड़ी, ये 9 Blouse Back Design देंगे परफेक्ट लुक

Hindi

बैक ब्लाउज डिजाइन 2024

लहंगा हो या साड़ी चाहे जितना अच्छा क्यों जबतक फिटिंग का ब्लाउज न हो तबतक परफेक्ट लुक नहीं मिलता। अगर आप भी बैक ब्लाउज की तलाश में है तो इन डिजाइन्स को चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो काजल अग्रवाल के बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती है। ये काफी यूनिक लगती है, आप भी लहंगा के साथ इसे सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रिप बैक ब्लाउज

सोभिता धुलिपाला का डबल स्ट्रिप बैक ब्लाउज भी स्टाइलिश लग रहा है। जबा ब्लाउज को बैकलेस रखते हुए टू हैवी स्ट्रिप एड की गई हैं। आप भी टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

यू नेक ब्लाउज

अगर हैवी एंब्रॉयडरी पर ब्लाउज चाहिए तो यू नेक पैर्टन पर ये ऐसा डिजाइन चुनें। ऐसा ब्लाउज हमेशा मेट फैब्रिक पर सिवाना चाहिए। वहीं आप एक्सट्रा बीट्स के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

काइट शेप ब्लाउज

काइट शेप में आप इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती है। ये लहगा-स्कर्ट और साड़ी तीनों के साथ खिलेगा। टेलर भैया 1000 रुपए में ऐसा ब्लाउज सिल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज

आइवरी वर्कपर इस तरह का स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां क्यूब्स दी गए हैं। ये लहंगा-साड़ी को परफेक्ट लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राइगंल शेप ब्लाउज

फ्रंट से फुल नेक पर बना ये ब्लाउज बैक में फैशनेबल लग रहा है। जहां बैक को ट्राइगंल शेप दिया गया है। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टियर ड्रॉप पैर्टन ब्लाउज

टियर ड्रॉप पैर्टन पर सिला ये ब्लाउज काफी यूनिक है। जहां कॉलर के साथ ड्रॉप लाइन्स दी गई हैं। वहीं नीचे डोरी लगी है। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड बढ़ गया है। श्रद्धा कपूर ने थ्री डी फ्लावर वर्क पर इसे कैरी किया है। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

Reem Shaikh के बिना दुपट्टे वाले 10 Kurta Sets, ऑफिस के लिए परफेक्ट

स्कूल फंक्शन में बरसेगा नूर, Teachers Day पर पहनें शहनाज गिल जैसे सूट

जीवनभर याद रहेंगे सुनहरे पल, Maternity Shoot के चुनें 8 Trendy Dress

हरतालिका तीज पर पैरों में लगाएं राउंड शेप ये 8 मेहंदी डिजाइन