Hindi

ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन: इस फेस्टिव सीजन का सबसे खूबसूरत ट्रेंड

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा

कैटरीना कैफ की तरह आप जीरो नेक फुल स्लीव्स बॉडी फिटेड ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट पीला और लाल कलर का ऑर्गेंजा लहंगा कैरी कर सकती हैं और उसके साथ ऑर्गेंजा चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन

उर्वशी रौतेला का यह लुक भी फेस्टिव सीजन पर आपको सबसे खूबसूरत दिखा सकता है, जिसमें उन्होंने हैवी वर्क किए हुए गोल्डन ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर का ऑर्गेंजा लहंगा पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल ऑर्गेंजा लहंगा

प्लेन ब्लू कलर के ऑर्गेंजा या टिशू फैब्रिक के साथ आप नीचे नेट की फ्रिल डिजाइन देकर एक खूबसूरत लहंगा बना सकती हैं और उसके साथ बस्टियर स्टाइल का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी ऑर्गेंजा लहंगा

पिंक कलर में ऑरेंज फ्लावर डिजाइन वाला ऑर्गेंजा लहंगा भी आपको एकदम खूबसूरत लुक दे सकता है। इसके साथ हॉल्टर नेक सिल्वर ब्लाउज पहनें और ऑरेंज कलर की ही चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

फेस्टिव सीजन में यंग गर्ल्स जरीन खान की तरह व्हाइट बेस में नारंगी फ्लोरल प्रिंट स्टाइल की स्कर्ट, ऑरेंज मिरर वर्क किया हुआ टॉप और उसके साथ और फ्लोरल प्रिंट जैकेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा लैवेंडर लहंगा चोली डिजाइन

लैवेंडर कलर के हैवी सिरोस्की और सितारों के काम किए हुए लहंगे के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। स्लीव्स में लॉन्ग ऑर्गेंजा की बेल स्लीव्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पेटल डिजाइन ऑर्गेंजा लहंगा

लाइट और डार्क पिंक शेड में आप पेटल्स डिजाइन वाला इस तरीके का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और एकदम खूबसूरत लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

टीचर के होंठों में छाएगी मुस्कान, Gift करें Jennifer Winget सी Saree

Suman Indori के 7 Simple Blouse Designs, गणेश उत्सव में लगेंगे जबरदस्त

घर में मकड़ी के जाले से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय

लहंगा हो या साड़ी, ये 9 Blouse Back Design देंगे परफेक्ट लुक