चमक के झांसे में कहीं नकली Silk तो नहीं खरीद लाए आप? ऐसे पहचानें अंतर
Hindi

चमक के झांसे में कहीं नकली Silk तो नहीं खरीद लाए आप? ऐसे पहचानें अंतर

असली सिल्क की पहचान जरूरी
Hindi

असली सिल्क की पहचान जरूरी

भारतीय महिलाओं के वॉर्डरोब में सिल्क साड़ी किसी गहने से कम नहीं होती। महंगी कीमत में मिलने वाली सिल्क की पहचान करने में कई बार धोखा हो जाता है। जानिए असली सिल्क की पहचान कैसे करें।

Image credits: social media
असली रेशम होता है बेहद सॉफ्ट
Hindi

असली रेशम होता है बेहद सॉफ्ट

रियल सिल्क को रेशम कीट से प्राप्त किया जाता है। आजकल पॉलिस्टर और सिंथेटिक से नकली रेशम बनाया जा रहा है। असली रेशम बहुत मुलायम होता है जिसे छूने पर बेहद सॉफ्ट फील होता है।

Image credits: social media
सिल्क में आती हैं विभिन्न साड़ियां
Hindi

सिल्क में आती हैं विभिन्न साड़ियां

सिल्क साड़ियों में लगभग 23 प्रकार की साड़ियां जैसे कि बनारसी सिल्क, कांजीवरम, चंदेरी सिल्क, आर्ट सिल्क, टसर सिल्क आदि साड़ियां पहनी जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक हाथ की कढ़ाई

बनारसी सिल्क साड़ियों के पल्लू में एक हाथ की कढ़ाई की जाती है जो बेहद सुंदर होती है। साथ ही जरोक्का पैटर्न यानी बूटे व अन्य डिजाइन पहचान में मदद करते हैं

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क से पता चल जाती है असलियत

कांजीवरम साड़ी में अलग-अलग धागों का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए कुछ दूरी पर धागों की बुनाई के कोण बदल जाते हैं। इस कारण से साड़ी का रंग बदलता दिखता है। 

Image credits: social media
Hindi

ऐसे पहचानें कांजीवरम सिल्क

कांजीवरम सिल्क साड़ी में हैवी जरी वर्क होता है। अगर आप हल्का सा जरी वर्क पर नाखून चलाएंगी तो आपको रेड सिल्क थ्रेड दिखेंगे। इस बात से पता चलता है कि साड़ी असली कांजीवरम है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क साड़ियों की चमक

सिल्क की साड़ियों में एक अलग चमक होती है। बनारसी साड़ी में मुगल पैटर्न के शानदार प्रिंट देखने को मिलेंगे। पल्लू में बनें ट्रेडीशन डिजाइन भी बनारसी सिल्क की पहचान में मदद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

महंगी होती हैं सिल्क साड़ियां

सिल्क साड़ियों की खास पहचान होती है कि इनको अंगूठी के छल्ले से भी आसानी से निकाला जा सकता है। बनारसी सिल्क की कीमत 20,000 तक होती है। ये अधिक भी हो सकती है।

Image credits: social media

बेटा या बेटी? दाई मां की अचूक भविष्यवाणियों की 5 Tricks

टीचर्स डे पर दाल-चावल से निखारे चेहरे का ग्लो, 6 इंस्टेंट Face pack

दिन दूने रात चौगुने बढ़ेंगे Plants, 0 रुपए में बनाएं 5 DIY Fertilisers

सूट-साड़ी को कहें बाय, Teachers Day पर पहनें 8 अनारकली ड्रेस