चंदेरी साड़ी खरीदते समय ना करें गलती, कहीं चूना ना लगा जाए दुकानदार
Hindi

चंदेरी साड़ी खरीदते समय ना करें गलती, कहीं चूना ना लगा जाए दुकानदार

साड़ियों की रानी कहलाई जाती है चंदेरी की साड़ी
Hindi

साड़ियों की रानी कहलाई जाती है चंदेरी की साड़ी

चंदेरी की साड़ी मध्य प्रदेश के चंदेरी नामक गांव में बनाई जाती है। यह साड़ी अपनी नेचुरल खूबसूरती, इतिहास और समृद्ध संस्कृति के लिए जानी जाती है। इसे साड़ियों की रानी भी कहा जाता है।

Image credits: social media
चंदेरी की साड़ियों की खासियत
Hindi

चंदेरी की साड़ियों की खासियत

चंदेरी की साड़ी हाथ से बनाई जाती है। इसी कारण असली चंदेरी की साड़ी की कीमत ₹5000 से लेकर 20-25000 तक होती है। असली चंदेरी की साड़ी खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें-

Image credits: social media
कैसे करें असली चंदेरी की पहचान
Hindi

कैसे करें असली चंदेरी की पहचान

असली चंदेरी का कपड़ा हल्का होता है और इसकी बुनाई हाथों से की जाती है, जिसमें काफी समय लगता है। जबकि, नकली चंदेरी के कपड़े को मशीन से बुना जाता है, इसलिए यह सस्ती मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

बनावट से करें चंदेरी के कपड़े की पहचान

चंदेरी की साड़ियों की बनावट थोड़ी खुरदुरी होती है, क्योंकि इसमें जरी के धागों से बुनाई की जाती है। इसी कारण यह चिकनी नहीं होती, जबकि नकली चंदेरी की साड़ी एकदम चिकनी होती है।

Image credits: social media
Hindi

धागों से करें चंदेरी की साड़ी की पहचान

चंदेरी के कपड़े में मलमल के पतले धागों का इस्तेमाल किया जाता है। यह धागे बहुत सॉफ्ट होते हैं, जिन्हें रंगा जाता है। इसी के कारण चंदेरी की साड़ियां ट्रांसपेरेंट होती है।

Image credits: social media
Hindi

बूटियों और आकृतियों से पहचाने

असली चंदेरी साड़ी पर जो बूटी या आकृतियां बनी होती है वह हाथ से बुनी जाती है और इसे आमतौर पर सोने चांदी या तांबे के पाउडर से कोट किया जाता है, जिससे अनोखी चमक आती है।

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम टैग की जांच करें

रियल चंदेरी साड़ी में हैंडलूम का टैग लगा होता है। अगर आपकी साड़ी में सर्टिफाइड हैंडलूम का टैग नहीं लगा तो यह नकली चंदेरी की साड़ी हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

नकली साड़ी में किया जाता है सिंथेटिक धागों का इस्तेमाल

चंदेरी की असली साड़ी में 20 से 22 डेनियल्स के रेशम के धागों का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि नकली चंदेरी साड़ी में रेशम के धागों की जगह सिंथेटिक धागों का इस्तेमाल होता है। 

Image credits: Pinterest

पार्लर वाली नहीं बनाएंगी बेवकूफ ! अब खुद ऐसे चुनें Eyebrow का शेप

सैया की नजर नहीं हटेगी आपसे, लहंगे पर स्टाइल करें धांसू हॉल्टरनेक चोली

पार्वती सा चमकेगा सौंदर्य, Hartalika Teej में चुनें Riddhima से लहंगे

150रु की पोटली लाखों में बिक रही, क्यों इतना महंगा खरीद रहीं औरतें?