प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप भी टीचर्स डे के मौके पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो साटन साड़ी से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा।
सिंपल-सोबर लुक के लिए साड़ी चाहिए और बजट भी ज्यादा नहीं है तो मैटेलिक-शाइनी साटन साड़ी चुन सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार के अंदर ये मिल जाएगी। आप इसे मिनिमल एसोसिरीज के साथ पहनें।
एंब्रॉयर्ड साटन साड़ी भी टीचर्स डे के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये साड़ी बिल्कुल प्लेन होती है लेकिन बॉर्ड पर एंब्रॉयडरी वर्क होता है। अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
प्लीटेड साटन साड़ी यूनिक लुक के लिए परफेक्ट है। ये काफी स्टाइलिश दिखती है। आप राउंड नेक या फिर कॉलर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करे। ये साड़ी मिनिमल जूलरी संग खिलेगी।
इन दिनों प्रिंटेड वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी साटन फैब्रिक पर प्रिंटेड डिजाइन चुन सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी।
बजट कम है तो साटन शिफॉन साड़ी चुने। इससे मिलती-जुलती 1 हजार के अंदर मिल जाएगी। आप कंट्रास्ट या फिर मैचिंग ब्लाउज चुनें। साथ में बेल्ट लगाना न भूलें।
बेस गोल्ड साटन साड़ी टीचर्स डे फंक्शन के लिए बेस्ट है। मिरर वर्क पर ऐसी साड़ी खरीदें। आप हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साड़ी हैवी है तो नो जूलरी लुक ज्यादा प्यारा लगेगा।
अगर ऐसी साड़ी की तलाश है जिसे टीचर्स डे बाद किसी फंक्शन में भी पहन सकें तो साटन ऑर्गेंजा साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं है। ये साड़ी सिंपल होती है जिसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग चुनें।
साटन सिल्क थोड़ी महंगी होती है लेकिन कमाल का लुक देती है। अगर आप फंक्शन में सबसे यूनिक लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। ये फुल स्लीव बलून के साथ ज्यादा खिलेगी।