Teacher's Day सेलिब्रेशन होगा खास, वियर करें 8 डिजाइनर साटन साड़ी
Hindi

Teacher's Day सेलिब्रेशन होगा खास, वियर करें 8 डिजाइनर साटन साड़ी

साटन साड़ी कलेक्शन 2024
Hindi

साटन साड़ी कलेक्शन 2024

प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप भी टीचर्स डे के मौके पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो साटन साड़ी से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

Image credits: tara sutaria/instagram
सिंपल साटन साड़ी
Hindi

सिंपल साटन साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए साड़ी चाहिए और बजट भी ज्यादा नहीं है तो मैटेलिक-शाइनी साटन साड़ी चुन सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार के अंदर ये मिल जाएगी। आप इसे मिनिमल एसोसिरीज के साथ पहनें।

Image credits: Pinterest
एंब्रॉयर्ड साटन साड़ी
Hindi

एंब्रॉयर्ड साटन साड़ी

एंब्रॉयर्ड साटन साड़ी भी टीचर्स डे के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये साड़ी बिल्कुल प्लेन होती है लेकिन बॉर्ड पर एंब्रॉयडरी वर्क होता है। अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीटेड साटन साड़ी

प्लीटेड साटन साड़ी यूनिक लुक के लिए परफेक्ट है। ये काफी स्टाइलिश दिखती है। आप राउंड नेक या फिर कॉलर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल करे। ये साड़ी मिनिमल जूलरी संग खिलेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड साटन साड़ी

इन दिनों प्रिंटेड वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी साटन फैब्रिक पर प्रिंटेड डिजाइन चुन सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन शिफॉन साड़ी

बजट कम है तो साटन शिफॉन साड़ी चुने। इससे मिलती-जुलती 1 हजार के अंदर मिल जाएगी। आप कंट्रास्ट या फिर मैचिंग ब्लाउज चुनें। साथ में बेल्ट लगाना न भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस गोल्ड साटन साड़ी

बेस गोल्ड साटन साड़ी टीचर्स डे फंक्शन के लिए बेस्ट है। मिरर वर्क पर ऐसी साड़ी खरीदें। आप हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साड़ी हैवी है तो नो जूलरी लुक ज्यादा प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन ऑर्गेंजा साड़ी

अगर ऐसी साड़ी की तलाश है जिसे टीचर्स डे बाद किसी फंक्शन में भी पहन सकें तो साटन ऑर्गेंजा साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं है। ये साड़ी सिंपल होती है जिसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

साटन सिल्क थोड़ी महंगी होती है लेकिन कमाल का लुक देती है। अगर आप फंक्शन में सबसे यूनिक लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। ये फुल स्लीव बलून के साथ ज्यादा खिलेगी। 

Image credits: Pinterest

नहीं लगेगा हजारों का चूना, यू करें असली-नकली Handloom Saree की पहचान

चंदेरी साड़ी खरीदते समय ना करें गलती, कहीं चूना ना लगा जाए दुकानदार

पार्लर वाली नहीं बनाएंगी बेवकूफ ! अब खुद ऐसे चुनें Eyebrow का शेप

सैया की नजर नहीं हटेगी आपसे, लहंगे पर स्टाइल करें धांसू हॉल्टरनेक चोली