गणेश चतुर्थी पर सोने जैसी मिलेगी चमक, वियर करें 8 Golden Salwar Suit
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गणेश चतुर्थी पर पहनें गोल्डन सूट
7 सितंबर को बप्पा का आगमन है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं ऐसे में अगर आपने अभी तक आपने अपना आउटफिट डिसाइड नहीं किया हैं तो इस बार गोल्डन सूट सलवार डिजाइन चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
जरदोजी वर्क सलवार सूट
सारा अली खान का जरदोजी वर्क गोल्डन सलवार सूट गणेश चतुर्थी पर गजब लुक देगा। जिसे सिल्क फैब्रिक पर तैयार किया गया है। हैवी आउटफिट की तलाश हो तो इसे कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन शरारा सेट
गोल्डन शरारा सेट में शहनाज गिल प्यारी लग रही हैं। जिसमें मल्टीकलर थ्रेड और स्टोनवर्क है। अगर आप गोल्डन कलर पसंद करती हैं तो ऐसा शरारा सूट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी गोल्डन मिडी
गणेश चतुर्थी पर आप करिश्मा कपूर जैसा गोल्डन मिडी भी कैरी करें। ब्लैक गोल्डन फैब्रिक का चौड़ा बॉर्डर दिया गया है। आप इसे मैचिंग पैंट और प्लाजो के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साटन गोल्डन सूट
मल्टीकलर में ये साटन सूट फैशनेबल लग रहा है। सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो इसे चुनें। बाजार में मैटेलिक फैब्रिक पर इस सूट के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
शिफॉन फैब्रिक पर पाकिस्तानी सलवार कमीज भी गणेश चतुर्थी पर कैरी कर सकती हैं। ये हैवी एंब्रॉयडरी और सिंपल दोनों डिजाइन्स में मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन काफ्तान कुर्ती
टिशू फैब्रिक पर गोल्डन काफ्तान कुर्ती प्यारी लग रही है। अगर आप बढ़े हुए वेट को छुपाना चाहती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार में बजट के हिसाब से ऐसी कुर्ती मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन अनारकली सूट
सिल्क गोल्डन अनारकली सूट गणेश चतुर्थी फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। ये सिंपल जरूर होते हैं लेकिन गजब का लुक देते हैं। आप 2-3 हजार में ऐसा सूट खरीद सकती हैं।