7 Step में पहनें Maharashtrian Nauvari Saree, लगेंगी मॉर्डन+ट्रेडिशनल
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कौनसी साड़ी चुनें?
सही नौवारी साड़ी चुनना महाराष्ट्रीयन पारंपरिक लुक पाने के लिए सबसे जरूरी है। नौवारी ड्रेपिंग के लिए आमतौर पर कॉटन की साड़ियां पसंद की जाती हैं, लेकिन शिफॉन और सिल्क भी बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पेटीकोट के पीछे लपेटें साड़ी
साड़ी के सिरे को पेटीकोट में अपनी बाईं कमर पर फंसाएं। अब साड़ी को चारों ओर लपेटें। फिर साड़ी को अपनी पीठ के चारों ओर दाईं ओर और फिर सामने की ओर लाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
लगभग 5-7 प्लीट्स बनाएं
बाईं ओर के हिस्से से लगभग 5-7 प्लीट्स बनाएं और पेटीकोट में टग करें। साड़ी का दूसरा सिरा पीठ से दाएं कंधे तक लपेटें। बचे हुए कपड़े को पैरों के बीच लाएं और कमर के पीछे लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
टाइट या ढीली ना हो प्लीट्स
ध्यान रखें कि प्लीट्स बहुत ज्यादा टाइट या ढीली न हों। सामने की ड्रेप बॉर्डर दिखाई देनी चाहिए। प्लीट्स को इकट्ठा करें और अपनी नाभि के बाईं ओर टक करें।
Image credits: pinterest
Hindi
पल्लू में बनाएं प्लीट्स
अब दाईं ओर के खुले हिस्से में पांच से छह प्लीट्स बनाएं और उन्हें बीच में फंसाएं। साथ ही पल्लू पर चार से पांच प्लीट्स बनाएं और प्लीटेड सिरे को सेफ्टी पिन से सिक्योर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ऐसा होना चाहिए पल्लू
पल्लू को सामने लाएं, पीछे से निकालें और अपने बाएं कंधे पर लपेटें। पल्लू को इस तरह से एडजस्ट करें कि यह समतल हो और आपके ब्लाउज के सामने के हिस्से को कवर करे।
Image credits: pinterest
Hindi
गणपति उत्सव पर करें ट्राई
इसी के साथ आपकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक देने वाली महाराष्ट्रियन नौवारी साड़ी लुक तैयार है। इसे आप इस गणपति उत्सव पर जरूर ट्राई करें।